MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Hera Pheri 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्‍म पर शुरू किया काम

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Hera Pheri sequel Update: </strong>बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्&zwj;में हैं, जिनके किरदार दर्शकों के दिमाग से कभी निकल नहीं पाते. &lsquo;हेरा फेरी&rsquo; सीरीज की फिल्&zwj;में भी उनमें से एक हैं. बात चाहे राजू-श्&zwj;याम की हो या फिर बाबूराव की.. नाम लेते ही लोग हंस पड़ते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की तिकड़ी ने इन किरदारों में खूब धमाल मचाया था. इसलिए दर्शकों को लंबे समय से &lsquo;हेरा फेरी&rsquo; सीरीज की अगली फिल्&zwj;म यानि &lsquo;हेरा फेरी 3&rsquo; (Hera Pheri 3) का इंतजार है. ये इंतजार जल्&zwj;द खत्&zwj;म हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;हेरा फेरी 3&rsquo; को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने फाइनली इस फिल्&zwj;म पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके लिए उन्&zwj;होंने प्रोड्यूसर आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि फिरोज और आनंद &lsquo;हेरा फेरी&rsquo; के तीसरे पार्ट को बनाने के लिए कमर्शियल डायरेक्&zwj;टर्स से बातचीत कर रहे हैं. आने वाले महीनों में डिटेल्&zwj;स के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी.&nbsp;पिंकविला के मुताबिक, नौ सितंबर को अक्षय कुमार के बर्थडे पर &lsquo;हेरा फेरी 3&rsquo; के ग्रैंड अनाउंसमेंट की योजना थी, मगर यह संभव नहीं हो पाएगा. अभी फिल्&zwj;म से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पर काम चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/bimuUNW" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'वेलकम 3' बनाने की भी है योजना </strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने सभी कर्जों को चुकाने की योजना के साथ ही फिरोज (Firoz Nadiadwala) ना सिर्फ &lsquo;हेरा फेरी 3&rsquo; (Hera Pheri 3 ) पर काम शुरू कर रहे हैं, बल्कि वह अनिल कपूर और नाना पाटेकर के साथ &lsquo;वेलकम 3&rsquo; (Welcome 3) बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. मंजनू और उदय के किरदार में अनिल और नाना ने भी दर्शकों को खूब हंसाया था. ऐसे में यकीनन लोगों को इसके तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="क्&zwj;या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्&zwj;में? एक्&zwj;टर ने कहा- ये आदमी इतनी..." href="https://ift.tt/t2xBYo1" target=""><strong>क्&zwj;या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्&zwj;में? एक्&zwj;टर ने कहा- ये आदमी इतनी...</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="यॉट पर पत्नी रुचिका कपूर को प्यार करते दिखे शहीर शेख, Lip Lock का वीडियो आया सामने" href="https://ift.tt/5KhyTrs" target=""><strong>यॉट पर पत्नी रुचिका कपूर को प्यार करते दिखे शहीर शेख, Lip Lock का वीडियो आया सामने</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I1TzgeY