
<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Bank Festive Offer:</strong> नवरात्रि के शुरू होने के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. तो एक के बाद दूसरे बैंक त्योहारी सीजन पर कस्टमर्स को लुभाने के लिए शानदार ऑफर देकर आ रहे हैं. देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बैंक एचडीएफसी बैंक भी इस फेस्टिव सीजन को लेकर सस्ते लोन से लेकर शॉपिंग पर डिस्काउंट जैसे ऑफर लेकर आई है. एचडीएफसी बैंक ने इस वर्ष के थीम को Go BIG this festive season का नाम दिया है. कस्टमर की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक डिजिटल चैनल के जरिए भी ऑफर उपलब्ध करा रही है. </p> <p style="text-align: justify;">कस्टमर अब एचडीएफसी बैंक का नया क्रेडिट कार्ड फौरन हासिल कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक ने एप्पल के साथ टाइअप किया है. जिसके कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ स्मार्टबाय के जरिए EasyEMI की सुविधा के साथ एक्सट्रा सेविंग भी होगी. इतना ही नहीं 10 सेकेंड में पर्सनल लोन, 30 मिनट में एक्सप्रेस कार लोन, कार्ड पर लोन और फौरन अकाउंट खोलने की सुविधा भी एचडीएफसी बैंक इसी फेस्टिव सीजन पर लेकर आया है. </p> <p style="text-align: justify;">एचडीएफसी बैंक ने देशभर में मर्चेंट्स के साथ करार किया है जिसमें कस्टमर्स को 10,000 ओमनी चैनल्स ऑफर्स उपलब्ध कराया जाएगा. एचडीएफसी बैंक अपने 5500 शाखाओं और 16500 एटीएम के जरिए देश के हर नागरिक तक पहुंचना का लक्ष्य रखा है. एचडीएफसी बैंक के पार्टनरों में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एप्पल, सैमसंग, पेस्टसाइट, सेनको गोल्ड से लेकर MakeMyTrip, ClearTrip, EaseMyTrip भी शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;">कंज्यूमर फाइनैंस: एप्पल, वनप्लस, सैमसंग, सोनी, एलजी, वोलटास जैसे दिग्गज ब्रांड के प्रोडक्ट नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा. क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और बजाज इनेक्ट्रॉनिक्स के स्टोर पर ये सुविधा उपलब्ध होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्सनल लोन:</strong> 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 10.50 फीसदी ब्याज दर पर 10 सेकेंड में बैंक ऑफर कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिजनेस लोन:</strong> बगैर कुछ गिरवी रखे प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ बिजनेस लोन लिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्सप्रेस कार लोन:</strong> 7.90 फीसदी ब्याज पर 30 मिनट में कार लोन हासिल किया जा सकता है साथ ही कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूज्ड कार लोन:</strong> बगैर कोई फोरक्लोजर चार्ज के 10.75 फीसदी ब्याज पर यूज्ड कार लोन लिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टू-व्हीलर लोन:</strong> एचडीएफसी बैंक 999 रुपये के डाउन पेमेंट पर टू-व्हीलर खरीदने के लिए लोन देने जा रहा है. जिसमें हर 1,000 रुपये के लोन के लिए 37 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रेडिट कार्ड और EASYEMI:</strong> बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए सेलेक्ट ब्रांड पर 20 फीसदी बचत के साथ 24 महीने तक के आसान किस्तों पर शॉपिंग की जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्ड लोन:</strong> प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ गोल्ड लोन हासिल किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रॉपर्टी पर लोन:</strong> 9999 रुपये के प्रोसेसिंग फीस और बैलेंस ट्रांसफर पर स्पेशल प्रोसेसिंग फीस देकर प्रॉपर्टी पर लोन लियाजा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>होम लोन:</strong> 50 लाख रुपये तक का टॉप अप होम लोन सस्ते ब्याज दरों पर लिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिक्योरिटिज पर लोन:</strong> 999 रुपये के फ्लैट प्रोसेसिंग फीस और टैक्स देकर 10.25 फीसदी ब्याज दर पर शेयरों पर लोन एचडीएफसी बैंक ऑफर कर रही है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Mvl0mpT of Luxury Goods: महंगाई में उछाल के बावजूद देश में बढ़ी लक्‍जरी प्रोडक्‍ट्स की मांग, क्‍या बढ़ रही है अमीरी-गरीबी की खाई?</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/jYWvAHO Share Price: LIC का शेयर रिकॉर्ड निचले लेवल पर फिसला, निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fjwSqi9
comment 0 Comments
more_vert