MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs HK: विराट की फिफ्टी पर पत्नी अनुष्का ने बरसाया प्यार, हांगकांग टीम ने भी कोहली को दिया खास गिफ्ट

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Anushka Sharma on Virat Kohli Fifty: </strong>भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हांगाकांग को 40 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया एशिया कप 2022 के टॉप 4 में पहुंच गई है. इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौटते नजर आएं. उन्होंने इस मैच में 44 गेदों पर तीन छक्के और एक चौके के मदद से शानदार 59 रन की पारी खेली. वहीं उनके इस शानदार अर्धशतकीय पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कोहली के फिफ्टी पर खास रिएक्शन भी दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुष्का ने जताया प्यार<br /></strong>हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में कल विराट कोहली लंबे वक्त के बाद अपने पुराने फॉर्म में नजर आएं. उन्होंने कल के मैच में 44 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. वहीं उनके इस अर्धशतक पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक खास इमेज के साथ इस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस फोटो में कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी अनुष्का ने इसपर दिल का इमोजी लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हांगकांग की टीम ने गिफ्ट की जर्सी<br /></strong>वहीं हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली को इस टीम के द्वारा एक खास जर्सी गिफ्ट की गई. इस पर विराट के लिए एक खास संदेश भी लिखा गया है. हॉन्ग कॉन्ग टीम के विकेटकीपर स्कॉट मैक्किनी की जर्सी पर टीम हॉन्ग कॉन्ग की ओर से लिखा गया है, 'एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद विराट. हम आपके साथ खड़े हैं. अभी कई अतुलनीय दिन आने बाकी हैं. स्ट्रेंथ और प्यार के साथ...टीम हॉन्ग कॉन्ग' विराट ने जैसे ही यह तोहफा पाया, उन्होंने फौरन इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया. उन्होंने इस खास तोहफे के लिए हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट को धन्यवाद भी कहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/hJLGfpM T20 Team: रोहित-कोहली और राहुल की धीमी बल्लेबाजी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, टी20 टीम में नहीं हो रहे फिट!</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/fBPZMyj रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U