
<p style="text-align: justify;"><strong>Tim Bresnan on Hardik Pandya:</strong> हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल जून से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद हुई हार्दिक की यह वापसी बड़ी ही जोरदार रही है. उन्होंने इस दौरान 15 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 331 रन जड़े और 12 विकेट भी चटकाए. हार्दिक के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) का कहना है कि टॉप ऑलराउंडर बनने के लिए हार्दिक को अभी और परिपक्व होने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;">लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने भारत आए ब्रेसनन ने कहा, 'निश्चित तौर पर एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बनना बेहद कठिन होता है. यह आपकी टीम को संतुलन तो देता ही है, साथ ही आपको एक खिलाड़ी में दो प्लेयर भी मिल जाते हैं. यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण पॉजीशन होती है क्योंकि आप हमेशा गेम में होते हो. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर सोने की कीमत रखते हैं. फिर हार्दिक तो फील्डिंग में भी बहुत अच्छे हैं. ओवरऑल वह एक अच्छे एथलीट हैं. हालांकि अभी उन्हें थोड़ा और परिपक्व होने की जरूरत है. इसके बाद वह एक टॉप ऑलराउंडर बन सकते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 में भारत के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए थे और बाद में बल्लेबाजी में 17 गेंद पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच जिताया था. हालांकि इस टूर्नामेंट में कुछ मौकों पर वह लापरवाही भरे शॉट खेलकर आउट होते भी नजर आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेसनन ने बताया कौन है टी20 वर्ल्ड कप 2022 की फेवरेट</strong><br />टिम ब्रेसनन ने अपने मीडिया इंटरएक्शन के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2022 फेवरेट टीम भी बताई. हालांकि इसमें उन्होंने टीम इंडिया को शामिल नहीं किया. ब्रेसनन ने कहा, 'आप भारत को खारिज नहीं कर सकते लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शायद इस वर्ल्ड कप की तीन फेवरेट टीमें होंगी. भारत और पाकिस्तान के भी बराबर चांस होंगे फिर श्रीलंका ने भी हाल ही में एशिया कप जीता है तो कुछ कहा नहीं जा सकता कि उस खास दिन कौन अच्छा खेल जाएगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/v8RcqA4" target="null">Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी " href="
https://ift.tt/5daCj48" target="null">Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert