
<p style="text-align: justify;"><strong>Google Pixel Watch Teaser: </strong>गूगल ने अभी गूगल पिक्सल वॉच का ऑफिशियल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर इससे पहले इस वॉच का टीजर जारी कर दिया गया है. इस टीजर से गूगल पिक्सल वॉच का डिजाइन सामने आ चुका है मगर इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. गूगल की इस स्मार्ट वॉच को गूगल पिक्सल 7 सीरीज के साथ जल्द ही लॉन्च किया जायेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google Pixel Watch के टीजर की पूरी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल पिक्सल वॉच के टीजर के मुताबिक इसके डिजाइन का पता लगता हैं. इस स्मार्ट वॉच की डिस्पेल स्टेनलैस स्टील के गोल डायल के साथ आएगी. इस वॉच के राइट तरफ एक बटन दिया गया है जिससे वॉच कंट्रोल की जा सकेगी. बता दें कि गूगल की इस नई स्मार्ट वॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर दिए होंगे और इसमें साथ ही कई वॉच-फेस भी दिए गए हैं. कलर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि गूगल पिक्सल वॉच ब्लैक और पीच कलर में उपलब्ध होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google Pixel Watch की लीक स्पेसिफिकेशन की जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल पिक्सल वॉच से संबंधित जो लीक रिपोर्ट्स सामने आईं हैं उनके मुताबिक इस स्मार्ट वॉच में गोल OLED डिस्प्ले मिलेगा. इस पिक्सल वॉच में 1.5GB से 2GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है और साथ ही बता दें कि इसमें Exynos 9110 प्रोसेसर हो सकता है. इसमें दमदार बैटरी दी जाएगी जो की फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक का बैकअप दे सकेगी. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) और मैप्स का सपोर्ट भी शामिल हो सकता है. इससे अलग इस वॉच में कुछ कनेक्टिविटी फीचर्स भी होंगे जैसे की LTE, Bluetooth और वाईफाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google Pixel Watch की संभावित कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल पिक्सल वॉच के लीक रिपोर्ट्स से जो फीचर्स सामने आए हैं उनको देखते हुए इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच की कीमत 19,250 रुपये से 27,900 रुपये के बीच हो सकती है. बता दें की यह वॉच कई कलर में आ सकती है. खैर बात करें इसके एक्चुअल कीमत की तो इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 14 Pro: आईफोन 14 प्रो में कैसे एक्टिवेट करें ब्लैक एंड व्हाइट मोड" href="
abplive.com/technology/mobile/steps-to-enable-black-and-white-mode-in-iphone-14-pro-2223232" target="null">iPhone 14 Pro: आईफोन 14 प्रो में कैसे एक्टिवेट करें ब्लैक एंड व्हाइट मोड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WeTransfer हुआ डाउन, फाइल भेजने और डाउनलोड करने में आई परेशानी" href="
abplive.com/technology/wetransfer-down-problem-in-sending-and-downloading-files-2223199" target="null">WeTransfer हुआ डाउन, फाइल भेजने और डाउनलोड करने में आई परेशानी</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/g7bf6aV
comment 0 Comments
more_vert