MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ghulam Nabi Azad: कल से आजाद का 'मिशन कश्मीर' होगा शुरू, 15 सितंबर तक घाटी में ऐसे जुटाएंगे समर्थन

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Ghulam Nabi Azad Mission Kashmir:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर पहुंचेंगे. यहां 15 सितंबर तक आजाद रैलियों (Rallies) और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अपने लिए समर्थन जुटाएंगे. इसकी उम्मीद कम है कि आजाद कल अपनी पार्टी (Political Party) की घोषणा करें. इस बीच आजाद के समर्थकों ने बीजेपी पर जम्मू (Jammu) में उनके नेता के स्वागत में लगाए गए पोस्टर हटवाने का लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;">किश्तवाड़ की इंदरवाल विधानसभा से विधायक रहे जीएम सरूरी ने बताया कि गुलाम नबी आजाद सात तारीख तक जम्मू में रहेंगे. इस दौरान वह करीब ढाई सौ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि आजाद आठ तारीख को भद्रवाह पहुंचेंगे. नौ और 10 सिंतबर को वह क्रमश: किश्तवाड़ और छात्रू में रैली करेंगे और 11 तारीख को किश्तवाड़ में दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आजाद कब करेंगे अपनी पार्टी लॉन्च?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीएम सरूरी ने बताया कि इसके बाद आजाद कश्मीर घाटी के कुकरनाग जाएंगे और फिर 12 सितंबर को वह श्रीनगर जाएंगे. 12 से 15 सितंबर तक आजाद श्रीनगर में ही रहेंगे, जहां करीब 150 प्रतिनिधिमंडलों से वह मिलेंगे. जीएम सरूरी ने कहा कि आजाद रविवार को नई पार्टी लॉन्च नहीं करेंगे क्योंकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जाना है. उन्होंने कहा कि &nbsp;आजाद 15 सितंबर के बाद दिल्ली में विभिन्न नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर पार्टी के नाम और उसके लॉन्च के बारे में घोषणा की जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सरूरी ने बताया कि आजाद के साथ फिलहाल करीब तीन हजार नेताओं का समर्थन है, जिनमें 20 पूर्व विधायक और पू्र्व मंत्री शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की रैली को सफल बनाने के लिए समर्थक जुटे हुए हैं. समर्थकों ने दावा किया है कि आजाद की नई पार्टी का उद्देश्य कश्मीर में जाति और धर्म के नाम पर बनी दीवार को गिराने का होगा. बता दें कि हाल में गुलाम नबी आजाद ने अनबन के चलते कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और बाद में मीडिया से नई पार्टी बनाने की बात कही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास माइन ब्लास्ट, दो नागरिक घायल- हालत नाजुक" href="https://ift.tt/4abEQIX" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास माइन ब्लास्ट, दो नागरिक घायल- हालत नाजुक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: 'जमकर हुई नारेबाजी, एक-दुसरे पर फेंकी कुर्सियां', शिंदे और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े" href="https://ift.tt/L9m6hxn" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra: 'जमकर हुई नारेबाजी, एक-दुसरे पर फेंकी कुर्सियां', शिंदे और उद्धव गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB