
<p style="text-align: justify;"><strong>ENG Vs SA:</strong> इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन के खेल को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण रद्द कर दिया गया था. हालांकि ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस टेस्ट को रद्द कर सकता है. लेकिन अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट रद्द हो जाता तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को लाखों पौंड का नुकसान उठाना पड़ता.</p> <p style="text-align: justify;">रानी एलिजबेथ के निधन के कारण इंग्लैंड और दक्षिण अफ्ऱीका के बीच तीसरा टेस्ट दो दिन की देरी से शनिवार को शुरू हुआ. हालांकि इस टेस्ट मैच का समय आगे नहीं बढ़ाया गया है क्योंकि दक्षिण अफ्ऱीका को मंगलवार को इंग्लैंड से रवाना होना है.</p> <p style="text-align: justify;">यह टेस्ट मैच 8 से 12 सितंबर तक निर्धारित था. पहला दिन बारिश के कारण धुल गया, वहीं शुक्रवार को खेल का दूसरा दिन रानी एलिजबेथ के निधन के कारण रद्द कर दिया गया. पहला दिन बारिश से धुलने से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीरीज का फैसला होने की संभावना बढ़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी की बीमा नीति एक बादशाह के निधन को कवर नहीं करती है और यदि ओवल में निर्णायक टेस्ट रद्द होता तो ईसीबी को भारी नुकसान उठाना पड़ता.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड ने हालांकि तीसरे टेस्ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत बना ली है. शनिवार को खेल शुरू होने पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर निपटा दिया और तीसरे दिन स्टंप्स तक सात विकेट पर 154 रन बनाकर 36 रन की बढ़त बना ली. </p> <p style="text-align: justify;">अभी टेस्ट में दो दिन का खेल बाकी है और सीरीज का फैसला होने फैसला होने की संभावना काफी बढ़ गई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/OfbQ2wC vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने Aaron Finch को तीसरे वनडे से पहले दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', देखें वीडियो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xftCEJG
comment 0 Comments
more_vert