Emergency Landing: उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उठा धुआं, विमान में सवार थे 141 यात्री
<p style="text-align: justify;"><strong>Flight Emergency Landing:</strong> मस्कट से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को खराबी के कारण आपात स्थिति में यात्रियों को उतारा गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air Indian Express Flight) IX-442, VT-AXZ की इस फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे. वहीं, चालक दल 6 सदस्य शामिल थे. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. उड़ान से ठीक पहले विमान से धुंआ निकलता हुआ नजर आया.</p> <p style="text-align: justify;">विमान में धुआं किस कारण से आया इसकी जांच की जा रही है. उड़ान से ठीक पहले धुआं निकलने के कारण यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले भी 25 अगस्त को सिडनी से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराने पड़ी थी. हालांकि, यह इमरजेंसी लैंडिंग 50 साल के यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कराई गई थी. इससे पहले जुलाई में भी दुबई से कोचिन आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाईट में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद उसे मुंबई में लैंड कराया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्षमता बढ़ाने की तैयारी में एयर इंडिया </strong></p> <p style="text-align: justify;">एयर इंडिया ने बीते दिन ही यह क्षमता बढ़ाने को लेकर एक अहम एलान किया था. एयर इंडिया ने अपने मौजूदा बेड़े में 25 नैरो-बॉडी एयरबस और 5 बोइंग वाइड-बॉडी विमान शामिल करने की योजना बनाई है. इससे एयर इंडिया के बेड़े में 25 फीसदी से ज्यादा का इजाफा होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खबर पर अपडेट जारी है...</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/uAVfocl
comment 0 Comments
more_vert