Defence News: स्वदेशी अटैकर हेलीकॉप्टर 'रुद्र' से और बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत, जानिए इसकी खासियत
<p style="text-align: justify;"><strong>Rudra Attack Helicopter:</strong> अपने दुश्मनों को पूरी ताकत से जवाब देने के लिए भारतीय सेना को धीरे-धीरे काफी मजबूत किया जा रहा है. हर मोर्चे पर दुश्मन को मात देने के लिए भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों, मिसाइलों के साथ-साथ एडवांस्ड ड्रोन और हेलीकॉप्टर्स से लैस किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना की ताकत जल्द ही और बढ़ने वाली है. भारतीय वायु सेना (IAF) अक्टूबर के पहले हफ्ते में देश के पहले हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) रुद्र स्क्वाड्रन (Rudra Squadron) को शामिल करने के लिए तैयार है.</p> <p style="text-align: justify;">10 रुद्र हेलीकॉप्टर (Rudra Helicopter ) या एक स्क्वाड्रन जोधपुर, राजस्थान में तैनात किया जाएगा. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से अटैक हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एयर फोर्स के लिए कितने हेलीकॉप्टर्स?</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय सेना ने पहाड़ों में युद्धक भूमिकाओं के लिए उन्हें तैनात करने के लिए 95 एलसीएच खरीदने की योजना बनाई है. इस साल की शुरुआत में मार्च में, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने एलसीएच के 15 लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन वेरिएंट की खरीद के लिए राशि को मंजूरी दी थी. कुल 15 हेलीकॉप्टरों में से 10 इंडियन एयरफोर्स के लिए और 5 सेना के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रुद्र हेलीकॉप्टर की खासियत और ताकत?</strong></p> <p style="text-align: justify;">• ये स्वदेशी हेलीकॉप्टर दो सीटों वाला है</p> <p style="text-align: justify;">• रुद्र हेलीकॉप्टर की लंबाई 15.8 मीटर<br /> <br />• रुद्र हेलीकॉप्टर की ऊंचाई 4.9 मीटर है</p> <p style="text-align: justify;">• रुद्र का अधिकतम टेक-ऑफ वजन 5,500 किलोग्राम</p> <p style="text-align: justify;">• 2,600 किग्रा के पेलोड के साथ उड़ान भरने में सक्षम</p> <p style="text-align: justify;">• हेलीकॉप्टर RWS-300 रडार-चेतावनी सेंसर से लैस</p> <p style="text-align: justify;">• LWS-310 लेजर चेतावनी सेंसर से लैस <br /> <br />• रुद्र में ऑटोमेटिक तोप</p> <p style="text-align: justify;">• तोप 2,000m की प्रभावी रेंज के लिए प्रति मिनट 750 राउंड फायरिंग में सक्षम</p> <p style="text-align: justify;">• रुद्र में लगे इंजन 1,067kW की अधिकतम निरंतर शक्ति देने की क्षमता</p> <p style="text-align: justify;">• हेलीकॉप्टर 300 km प्रति घंटा की गति से उड़ान भर सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">• रुद्र की रेंज कैपेसिटी 660km है.</p> <p style="text-align: justify;">• रुद्र पर हेलिना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल</p> <p style="text-align: justify;">• पहाड़ों में युद्धक भूमिकाओं के लिए तैनाती</p> <p style="text-align: justify;">• हेलीकॉप्टर 20,000 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने में सक्षम</p> <p style="text-align: justify;">हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने बनाए 10 रुद्र हेलिकॉप्टर की फ्लीट 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे (Airforce Day) के अवसर पर वायुसेना को सौंपेगी, जिन्हें राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर तैनात किए जाने की योजना है. इसके शामिल होने के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) और ताकतवर हो जाएगी. दुश्मन पर पैनी नजर रखते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. ये दो सीटों वाला हेलीकॉप्टर है. खास तौर से कंपनी ने फरवरी 2013 में भारतीय सेना को पहला रुद्र हेलीकॉप्टर सौंपा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Defence News: कश्मीर में आतंक से लड़ने के लिए भारतीय सेना को मिला दमदार वाहन, जानिए इसकी खूबियां" href="https://ift.tt/WGOvheb" target="">Defence News: कश्मीर में आतंक से लड़ने के लिए भारतीय सेना को मिला दमदार वाहन, जानिए इसकी खूबियां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Defence News: सेना में चिनूक हेलीकॉप्टर की क्या है भूमिका? क्या अमेरिका में ऑपरेशंस बंद होने से भारत की बढ़ गई है टेंशन?" href="https://ift.tt/LkiRNAW" target="">Defence News: सेना में चिनूक हेलीकॉप्टर की क्या है भूमिका? क्या अमेरिका में ऑपरेशंस बंद होने से भारत की बढ़ गई है टेंशन?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert