MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Cyrus Mistry Accident: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के 100 km के हिस्से में गई 62 लोगों की जान, साइरस मिस्त्री की भी यहीं हुई मौत

Cyrus Mistry Accident: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के 100 km के हिस्से में गई 62 लोगों की जान, साइरस मिस्त्री की भी यहीं हुई मौत
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Cyrus Mistry Death:</strong> टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में इस महीने की शुरुआत में एक कार हादसे में मौत हो जाने की खबर ने देशवासियों को सकते में डाल दिया. आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं कि राजमार्ग के इस हिस्से पर सड़क दुर्घटनाएं काफी आम हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के घोड़बंदर और पालघर जिले के दपचारी के बीच मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) के 100 किलोमीटर के हिस्से में इस साल 262 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है और 192 लोग घायल हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इनमें से कई हादसे अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाने या चालक द्वारा अंदाजा लगाने में चूक होने के कारण हुए, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सड़कों का खराब रख-रखाव, उचित संकेतकों की कमी और गति पर अंकुश लगाने के उपायों का अभाव समेत अन्य कारण भी कई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. महाराष्ट्र राजमार्ग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरोटी के निकट राजमार्ग के जिस हिस्से पर मिस्त्री की कार चार सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस पर इस साल की शुरुआत से अब तक 25 गंभीर हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong> करीब 500 मीटर का हिस्सा है खतरनाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि चिन्चोती के पास वाले हिस्से में इसी अवधि में 35 गंभीर हादसों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है और मानोर के निकट 10 हादसों में 11 लोगों की जान गई है. अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;हादसों के मामले में चिरोती और मुंबई की तरफ करीब 500 मीटर का हिस्सा काफी खतरनाक है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने बताया कि मुंबई की ओर जाते समय सड़क सूर्य नदी के पुल से पहले मुड़ती है और तीन लेन का मार्ग दो लेन में तब्दील हो जाता है, लेकिन वाहन चालकों को इस बारे में पहले से सूचित करने के लिए सड़क पर उपयुक्त संकेतक नहीं हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सड़क हादसे में हुई थी साइरस मिस्त्री की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीती 4 सितंबर को पालघर में सूर्य नदी पर बने एक पुल के डिवाइडर से कार टकराने के बाद साइरस मिस्त्री (54) और उनके मित्र जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. कार चला रहीं अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस (60) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय सड़क कांग्रेस के सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की उन लोगों ने अनदेखी की, जो सड़क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस पर रखरखाव की जिम्मेदारी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यह सड़क भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के दायरे में आती है, लेकिन टोल वसूलने वाली निजी एजेंसी के पास रखरखाव की जिम्मेदारी है. अधिकारी के मुताबिक, दिशा-निर्देशों के तहत हर 30 किलोमीटर पर एक एम्बुलेंस को तैयार रखा जाना चाहिए और एक क्रेन एवं गश्त करने वाले वाहन भी होने चाहिए. महाराष्ट्र पुलिस ने चार सितंबर को हुए हादसे के मद्देनजर लागू किए जा सकने वाले सुरक्षा उपायों को लेकर विशेषज्ञों की राय के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को पत्र लिखकर सड़क सुरक्षा संबंधी लेखा परीक्षा कराने को कहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'100km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी साइरस मिस्त्री की कार, तभी....', मर्सिडीज की रिपोर्ट में खुलासा" href="https://ift.tt/EMl3vgB" target="null">'100km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी साइरस मिस्त्री की कार, तभी....', मर्सिडीज की रिपोर्ट में खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Airbag Feature Cars: देश की 90 फीसदी कारों में 6 एयरबैग की सुविधा नहीं, देखें क्या हैं वजह" href="https://ift.tt/Nx2bAsY" target="null">Airbag Feature Cars: देश की 90 फीसदी कारों में 6 एयरबैग की सुविधा नहीं, देखें क्या हैं वजह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jvWzrRc

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)