
<p style="text-align: justify;"><strong>Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana:</strong> देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश (Monsoon Season in India) हो रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा आदि जैसे राज्यों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम की इस मार का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है. बाढ़ की इस स्थिति में कई जगह फसलें तबाह हो गई है. अगर आपने पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) ले रखा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. इस योजने के जरिए केंद्र सरकार (Central Government) अपने नुकसान की भरपाई करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana Benefits) के जरिए सरकार किसानों की फसल को सूखा, आंधी, तूफान, बारिश, ओले आदि तमाम तरह की प्राकृतिक आपदा के जोखिम पर पर सुरक्षा प्रदान करती है. अब तक देशभर के 36 करोड़ किसान इस योजना का फायदा उठा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस तरह ले सकते हैं योजना का फायदा?</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">देश के किसी भी राज्य के किसान पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन (PM Fasal Bima Yojana Application) कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इस योजना के आवेदन के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा. इसके लिए आप किसी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने घर के पास के नजदीकी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आप
https://ift.tt/cHABlYp> <li style="text-align: justify;">इस योजना के आवेदन बुआई के 10 दिनों के भीतर करना पड़ता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना देना होगा प्रीमियम?</strong><br />अगर आप पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एक निर्धारित प्रीमियम (PM Fasal Bima Yojana Premium) को देना होगा. यह प्रीमियम बेहद कम होता है जिसे हर कोई दे सकता है. खरीफ की फसल के लिए आपको बीमा राशि का 2% प्रीमियम देना पड़ता है. वहीं रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम देना होगा. वहीं बात करें बागवानी फसलों की तो इसमें आपको फसल की बीमा राशि का अधिकतम 5% तक प्रीमियम के रूप में देना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फसल के नुकसान होने पर 72 घंटे में दे सूचना-</strong><br />अगर आपकी फसल बारिश, बाढ़, आंधी, तूफान आदि के कारण बर्बाद हो गई है तो आपको इसकी सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को देनी होगी. इसके बाद आपके फसल के हुए नुकसान के दावे का आकलन होगा. इसके बाद आपके खाते में बीमा का पैसा आ जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योजना के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)</li> <li>आधार नंबर (Aadhaar Number)</li> <li>किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)</li> <li>किसान का निवास प्रमाण पत्र के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट (Passport), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) आदि का यूज कर सकते हैं.</li> <li>खेत की जमीन या मलिक के कागज की फोटो कॉपी. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GxucRz1 Account: बंधन बैंक के ग्राहकों को लिए खुशखबरी! जानें बैंक ने कितना बढ़ाया अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/SGXZhlO Portability: इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को मिलने जा रही नई सुविधा! जल्द ही बदल पाएंगे बीमा एजेंट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert