MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Terror Funding Case: मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, 6 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा गया छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Big Success to Mumbai Crime Branch:</strong> मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध वसूली के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को छोटा शकील (Chota Shaqil) के रिश्तेदार सलीम फ्रूट (Salim Fruit) की कस्टडी मिली है. मुंबई की कोर्ट ने सलीम फ्रूट की कस्टडी 6 अक्टूबर तक क्राइम ब्रांच को दी.</p> <p style="text-align: justify;">सलीम फ्रूट को NIA में टेरर फंडिंग (Terror Funding) के आरोप में गिरफ्तार किया था और तब से वो जेल में है. मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्स्टोर्शन सेल ने मुंबई के उपनगर यानी की अंधेरी इलाके से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग (Daud Gang) के सदस्य रियाज़ भाटी को गिरफ्तार किया था.</p> <p style="text-align: justify;">क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की इसी साल के फ़रवरी से लेकर अगस्त के बीच में रियाज भाटी और सलीम फ्रूट एक व्यापारी को धमकी दे रहे थे और उससे 62 लाख रुपए वसूल करने की कोशिश में थे. धमकी से डर कर शिकायतकर्ता ने आरोपियों के बैंक अकाउंट में 7 लाख 50 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए और इसके अलावा शिकायतकर्ता ने उसकी पत्नी के नाम पर रेंज रोवर गाड़ी थी उसे भी आरोपियों को दे दी आपको बता दें की इस गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>27 सितंबर को रियाज भाटी चढ़ा था पुलिस के हत्थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके पहले 27 सितंबर को भी मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को मुंबई के उपनगर अंधेरी इलाके से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और छोटा शकील (Underworld Don Chhota Shakeel) के करीबी रियाज़ भाटी (Riyaz Bhati) को गिरफ़्तार किया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया था कि इसी साल के फरवरी महीने से लेकर अगस्त के बीच में रियाज़ भाटी और सलीम फ़्रूट (Saleem Fruit) उसे धमकी दे रहे थे और उससे 62 लाख रुपए वसूल ने की कोशिश में थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/c-voter-survey-on-congress-bharat-jodo-yatra-2212611">क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? सर्वे में हुआ खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/6S7Zg5B महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, आधे दिन का बुलाया बंद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN