MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर क्या है कांग्रेस की रणनीति? बंसल ने लिया नामांकन पत्र, हाईकमान के संपर्क में गहलोत

Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर क्या है कांग्रेस की रणनीति? बंसल ने लिया नामांकन पत्र, हाईकमान के संपर्क में गहलोत
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Pawan Bansal Takes Nomination Form:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) दिलचस्प होता जा रहा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने कहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब भी आलाकमान के संपर्क में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस बीच कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल (Pawan Bansal) का नाम भी संभावित दावेदारों में गिना जाने लगा है. दरअसल, पवन बंसल ने चुनाव का नामांकन फॉर्म लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने भी इस बात बंसल द्वारा नामांकन फॉर्म लिए जाने की पुष्टि की है.</p> <p style="text-align: justify;">मधुसूदन मिस्त्री ने आज दिल्ली 10 जनपथ आवास पर सोनिया गांधी से मुलाकात की. आलाकमान से मुलाकात के बारे में मिस्त्री ने मीडिया को बताया, ''हमने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के संबंध में अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया है. तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव होंगे. अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने नामांकन फॉर्म लिए हैं.'' हालांकि, मिस्त्री ने यह भी कहा कि पवन बंसल ने कल किसी और के लिए फॉर्म लिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है कांग्रेस की रणनीति</strong></p> <p style="text-align: justify;">पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के घटनाक्रम से कांग्रेस आलाकमान आहत हुई हैं और अशोक गहलोत से नाराज हैं. 30 सितंबर तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाना है. अशोक गहलोत ने अब तक नामांकन फॉर्म नहीं लिया है. उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम नजर आ रही है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर नई रणनीति बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल आलाकमान के करीबी माने जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बंसल द्वारा नामांकन फॉर्म लिए जाने पर उनके चुनाव लड़ने के बारे में भले ही स्थिति स्पष्ट न हो लेकिन संभावित उम्मीदवारों में उन्हें देखा जाने लगा है. हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक पवन बंसन ने कहा है कि वह खुद नामांकन नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर किसी और नेता के नाम का प्रस्ताव करते हैं तो उसके लिए नामांकन पत्र की जरूरत पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अध्यक्ष पद की रेस में ये नाम भी शामिल</strong></p> <p style="text-align: justify;">गहलोत से नाराजगी के चलते सोमवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी मिलने के लिए बुलाया था. अटकलें हैं कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता भी अध्यक्ष पद की रेस में हैं. हालांकि, कमलनाथ कह चुके हैं कि चुनाव लड़ने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी. आठ अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9000 से ज्यादा प्रतिनिधि वोट डालेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Politics: अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किया बचाव, बोलीं- 'उन्होंने बगावत नहीं की'" href="https://ift.tt/GPqOKgp" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Politics: अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किया बचाव, बोलीं- 'उन्होंने बगावत नहीं की'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress President Election: शशि थरूर 30 सितंबर को करेंगे नामांकन दाखिल, पवन बंसल ने भी लिया फॉर्म" href="https://ift.tt/5XFCehz" target="_blank" rel="noopener">Congress President Election: शशि थरूर 30 सितंबर को करेंगे नामांकन दाखिल, पवन बंसल ने भी लिया फॉर्म</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fjwSqi9

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)