Congress President Election: रेस में सबसे आगे थरूर-गहलोत, 30 को ही दोनों के नामांकन भी दाखिल करने की उम्मीद
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress President Election Update: </strong>कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए 24 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दोनों ने ही अध्यक्ष बनने की रेस में अपना नाम दर्ज करा लिया है. शशि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, गहलोत के भी इसी दिन नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की उम्मीद जताई जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ नेता शशि थरूर के प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल करने के लिए पहले दिन ही पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) से फॉर्म ले लिए थे. नामांकन 30 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और नए कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दशकों से कांग्रेस से जुड़े हैं शशि थरूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">पार्टी के जी-23 के एक प्रमुख सदस्य थरूर 25 सालों से ज्यादा समय से गांधी परिवार के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं, अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इस बार गांधी परिवार से कोई उम्मीदवार नहीं होगा. 25 वर्षों में यह पहली बार होगा जब 1998 में सोनिया गांधी के बाद सीताराम केसरी को पार्टी प्रमुख के रूप में बदलने के बाद कांग्रेस एक गैर-गांधी प्रमुख को देखेगी. </p> <p style="text-align: justify;">चुनाव में 9,000 से ज्यादा प्रतिनिधि मतदान करेंगे. कोई भी चुनाव लड़ सकता है और उसकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 10 प्रतिनिधियों की आवश्यकता होगी. बीते दिन थरूर ने उम्मीदवारी के लिए भेजे गए एक अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र (Nomination Form) के पांच सेट का अनुरोध किया था. फिलहाल, कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद के लिए मुकाबला शशि थरूर (Shashi Tharoor) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच ही नजर आ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रियंका गांधी खफा, सरकार से पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?" href="https://ift.tt/Ni1HLfE" target="null"><strong>Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रियंका गांधी खफा, सरकार से पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aryadan Muhammed Death: राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद को दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए बड़ी क्षति" href="https://ift.tt/5JBsk2z" target="null">Aryadan Muhammed Death: राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद को दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए बड़ी क्षति</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert