UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के स्थापना दिवस पर दी बधाई, कहा- पांच वर्ष में बीजेपी ने स्थापित किया है विकास का मानदंड
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि देश के इस सबसे बड़े सूबे का बहुआयामी विकास ‘न्यू इंडिया’ में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा. प्रधानमंत्री ने अपने अकाउंट से सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्रगति और समृद्धि के नित नए मानदंड गढ़ रहे इस प्रदेश की विकास यात्रा ऐसे ही निरंतर जारी रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है. इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है. मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है। इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। <a href="https://ift.tt/3rH3XN6> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1485500818975379456?ref_src=twsrc%5Etfw">January 24, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाती है सरकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाती है. इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था. वर्तमान में सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य उत्तर प्रदेश ही है. यहां कुल जहां 75 जिले हैं. दायरे के आधार पर लखामपुर खीरी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. यूपी के बाद 52 जिलों वाले मध्य प्रदेश का नंबर आता है. महज दो जिलों के साथ गोवा सबसे कम जिलों वाला प्रदेश है. इस राज्य की राजधानी लखनऊ है.</p> <p style="text-align: justify;">यह 243,290 वर्ग किलोमीटर (93,933 वर्ग मील) को कवर करता है, जो भारत के कुल क्षेत्रफल के 7.33% के बराबर है. उत्तर प्रदेश में हिन्दू धर्म के लोग सबसे ज्यादा है. राज्य की तीन-चौथाई से अधिक आबादी हिंदु धर्म की है. इसके बाद इस्लाम दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है.</p> <p style="text-align: justify;">यह राज्य कई धर्मों की संस्कृति का केंद्र है. वास्तुशिल्प, चित्रकारी, संगीत, नृत्यकला के लिए यह राज्य जाना जाता है. यह राज्य हिन्दुओं की प्राचीन सभ्यता का धरोहर है. यहां के कई आश्रमों में वैदिक साहित्य मंत्र, मनुस्मृति, महाकाव्य-वाल्मीकिरामायण, और महाभारत के उल्लेखनीय हिस्से जीवंत हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक" href="https://ift.tt/3ArPSqG" target="_blank" rel="noopener">Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="s2"><a title="UP Polls: यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर पर लगाया मारपीट का आरोप" href="https://ift.tt/3AuO3ZZ" target="">UP Polls: यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर पर लगाया मारपीट का आरोप</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert