CM Yogi on Mukhtar Ansari: 'सरकार करवा रही है 'पाप' की भरपाई', सीएम योगी का मुख्तार अंसारी पर बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>CM Yogi Attacks Mukhtar Ansari:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने मऊ (Mau) के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके परिजन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार मऊ को दीमक की तरह चाटने वालों और उनके परिवार के लोगों से इस पाप की भरपाई करवा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इस क्षेत्र के विकास को बाधित करने का पाप इन माफियाओं और उनके लोगों ने किया है. वे इस क्षेत्र को दीमक की तरह चाटते रहे और खोखला करते रहे. विकास के लिए आने वाले पैसे को इन लोगों ने अपनी बड़ी-बड़ी संपत्ति बनाने और हवेलियों को बड़ा करने में लगाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माफिया ने पैसे किए चट</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ये माफिया विकास के लिए आने वाले पैसे को चट कर जाते थे. इन लोगों ने अपने औऱ परिवार के लिए संपत्तियों को हड़पने का जो पाप किया है, आज उसी की भरपाई उनसे और उनके खानदान से सरकार करवा रही है. योगी आदित्यनाथ का इशारा जाहिर तौर पर मऊ सदर सीट से पूर्व विधायक रहे मुख्तार अंसारी की तरफ था. मुख्तार विभिन्न मुकदमों में इस समय बांदा जेल में बंद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अदालत ने मुख्तार अंसारी को किया भगोड़ा घोषित</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) इस वक्त मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं. वह अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में अभियुक्त हैं और अदालत उन्हें भगोड़ा घोषित कर चुकी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. राज्य सरकार द्वारा मुख्तार के कई परिजनों और उनके कई साथियों की संपत्ति जब्त या ध्वस्त की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है. अपराधी कोई भी हो, कितना ही बड़ा क्यों ना हो, कितना भी उसको संरक्षण प्राप्त हो, अगर वह पाताल के अंदर भी छुपा होगा तो उसे वहां से निकाल कर बाहर लाएंगे. कानून के शिकंजे में डालकर उसे सजा दिलाकर रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डबल इंजन की सरकार सभी के लिए काम किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार बहुत शुद्ध भाव से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार के साथ जोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी के लिए काम कर रही है, लेकिन समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा. <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/seRcu83" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा कि सभी लोग जब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे तो परिणाम उतना ही बेहतर होगा. हर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की क्षमता और ललक होनी चाहिए.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Watch: दुश्मनों के विमान-हेलिकॉप्टर और ड्रोन चुटकियों में होंगे ध्वस्त, भारत की QRSAM मिसाइल का सेना ने किया सफल परीक्षण" href="https://ift.tt/veiXSKU" target="">Watch: दुश्मनों के विमान-हेलिकॉप्टर और ड्रोन चुटकियों में होंगे ध्वस्त, भारत की QRSAM मिसाइल का सेना ने किया सफल परीक्षण</a></strong></p> <p><strong><a title="Bihar Politics: इन चार फोटो के साथ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट" href="https://ift.tt/fsBrPMY" target="">Bihar Politics: इन चार फोटो के साथ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kyLqP8D
comment 0 Comments
more_vert