
<p style="text-align: justify;"><strong>Champions League Match Day 2:</strong> चैंपियंस लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में इंटर मिलान (Inter Milan), लिवरपूल (Liverpool) और बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को एकतरफा शिकस्त दी. वहीं, लिवरपूल ने आखिरी पलों में अजाक्स से अपना मुकाबला जीता. यहां टोटेनहम हॉटस्पर, एटलेटिको मैड्रिड और पोर्टो को आश्चर्यजनक रूप से हार का सामना करना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना:</strong> जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 2-0 से शिकस्त दी. हाफ टाइम तक मैच बराबरी पर था लेकिन दूसरे हाफ में म्यूनिख की टीम भारी पड़ गई. हर्नाडेज़ ने 50वें और साने ने 54वें मिनट में गोल दागे. बार्सिलोना की टीम बॉल पजेशन और गोल अटेम्प्ट में आगे जरूर रही लेकिन उसके फॉरवर्ड एक भी बार म्यूनिख के गोल पोस्ट में बॉल नहीं पहुंचा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लिवरपूल बनाम अजाक्स:</strong> इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने डच क्लब अजाक्स के खिलाफ दमदार खेल दिखाया. एनफिल्ड पर खेले गए इस मैच में लिवरपूल शुरुआत से हावी रहा. इस मैच में 56% समय तक बॉल लिवरपूल के खिलाड़ियों के पास रही. लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने अजाक्स के गोल पोस्ट पर कुल 24 अटेम्प्ट भी किए. इसके जवाब में अजाक्स के स्ट्राइकर केवल 3 अटेम्प्ट कर सके. मोहम्मद सालाह ने 17वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को लीड दिलाई लेकिन अजाक्स के कुडुस ने 27वें मिनट में ही बराबरी का गोल दाग दिया. आखिरी मिनटों (89 मिनट) में मैटिप ने गोल कर लिवरपूल को जीत दिलाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये टीमें हुई उलटफेर का शिकार</strong><br />इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान को प्लेजन फुटबॉल क्लब के हाथों 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. स्पेनिश क्लब एटलेटिको को भी जर्मन क्लब लेवरकुशन ने 2-0 से हराया. टोटेनहम हॉटस्पर को भी स्पोर्टिंग सीपी के हाथों 0-2 से मात खानी पड़ी. पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल क्बल पोर्टो को भी एकतरफा शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्लब ब्रग ने पोर्टो को 4-0 से हराया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'" href="
https://ift.tt/TkiDpjJ" target="">T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'" href="
https://ift.tt/WE6CSys" target="">Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uAVfocl
comment 0 Comments
more_vert