BMC Elections: क्या उद्धव ठाकरे से CM पद का वादा किया था? अमित शाह का बड़ा बयान, BMC को लेकर भी की भविष्यवाणी
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah On Uddhav Thackeray:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा और धोखा देने का आरोप लगाया. केंद्रीय गृह मंत्री मुंबई (Mumbai) के दौरे पर हैं. सोमवार को लाल बाग का राजा गणपति के दर्शन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के छोटे होने का कारण खुद उद्धव ठाकरे और उनका सत्ता का लालच है, बीजेपी नहीं. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए. आज मैं फिर से कहना चाहता हूं कि हमने कभी उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था. हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. उद्धव ठाकरे ख्याली पुलाव पका रहे थे. गौरतलब है कि जून में शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के कई विधायक बागी हो गए थे जिसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी. इसके बाद <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/f6daL7O" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गुट और बीजेपी ने नई सरकार का गठन किया था. सत्ता हाथ से जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी ने उनसे ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना को धोखा दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय गृह मंत्री ने बीएमसी चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/8C1O5nf" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के मार्गदर्शन में बीएमसी (BMC) चुनाव में बीजेपी और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीट जीतने का होना चाहिए. जनता पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के साथ है, विचारधारा को धोखा देने वाली उद्धव पार्टी के साथ नहीं. उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ बीजेपी को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता के जनादेश का भी अपमान किया. अमित शाह (Amit Shah) ने बैठक में साफ कर दिया कि बीएमसी के चुनाव बीजेपी (BJP) और सहयोगी दल को हर हाल में शिवसेना का सफाया करना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jharkhand: हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, BJP का विधानसभा से वॉकआउट, JMM गठबंधन को पड़े इतने वोट" href="https://ift.tt/HudUhPK" target="">Jharkhand: हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, BJP का विधानसभा से वॉकआउट, JMM गठबंधन को पड़े इतने वोट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर BJP ने लगाया गंभीर आरोप, जारी किया ये स्टिंग वीडियो" href="https://ift.tt/3WLqCD7" target="">Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर BJP ने लगाया गंभीर आरोप, जारी किया ये स्टिंग वीडियो</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Z0kVlbS
comment 0 Comments
more_vert