
<p style="text-align: justify;"><strong>Australian Open News:</strong> ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के महिला एकल फाइनल में अमेरिका की डेनियल कोलिन्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. शनिवार को खेला गया फाइनल बेहद रोमांचक रहा. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच खिताब के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिर में बार्टी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. बार्टी की इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के लिए उनके घरेलू ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 44 साल का सूखा खत्म हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">एश्ले बार्टी ने दूसरे सेट में 5-1 से पिछड़ने के बाद अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिन्स के खिलाफ शानदार वापसी की और 6-3, 7-6 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला थीं और अब 1978 में क्रिस ओ'नील के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन बन गई हैं. 25 वर्षीय बार्टी के नाम अब तीन प्रमुख खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. वे पिछले साल विंबलडन और 2019 में फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज कर तहलका मचा चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं एश बार्टी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एश बार्टी का पूरा नाम एशले बार्टी है, लेकिन उन्हें निकनेम के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है. एश बार्टी एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर टेनिस खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर हैं. वह महिला टेनिस संघ (WTA) द्वारा एकल में दुनिया में नंबर 1 स्थान पर हैं. उनके नाम कई खिताब हैं. बार्टी तीन बार के ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन हैं और मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन हैं. वह ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन का खिताब भी जीत चुकी हैं. बार्टी टेनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए राष्ट्रीय स्वदेशी टेनिस राजदूत के रूप में भी कार्य करती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="Under-19 World Cup: 'बेबी एबी' के नाम से फेमस हो रहा यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, IPL की इस टीम में होना चाहता है शरीक" href="
https://bit.ly/32G8Ayg" target="">Under-19 World Cup: 'बेबी एबी' के नाम से फेमस हो रहा यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, IPL की इस टीम में होना चाहता है शरीक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gujarat Giants vs Dabang Delhi Dream 11 Tips: इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार, ड्रीम-11 कैप्टन के लिए यह खिलाड़ी है परफेक्ट" href="
https://bit.ly/3HeDLQb" target="">Gujarat Giants vs Dabang Delhi Dream 11 Tips: इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार, ड्रीम-11 कैप्टन के लिए यह खिलाड़ी है परफेक्ट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert