'6300 करोड़ में खरीदे गए MLA, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,' सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal: </strong>दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर स्कूलों (Schools) का मुद्दा उठाकर केंद्र की सरकार (Central Government) और बीजेपी (BJP) पर कड़ा वार किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, "एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और एक कट्टर बईमान पार्टी है. कट्टर बईमान पार्टी में कम पढ़े-लिखे लोग हैं, आधे से ज्यादा अनपढ़ लोग हैं तो वहीं कईयों की फर्जी डिग्री है. दूसरी तरफ कट्टर ईमानदार पार्टी है जिसमें आईआईटी के लोग हैं, अच्छी टीम है, विजन है." </p> <p style="text-align: justify;">सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस कट्टर बईमान पार्टी को पता चल जाए कि इस शख्स ने बलात्कार किया तो उसे अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए पहुंच जाते हैं. सीएम ने आगे कहा कि, "ये औरतों को गंदी-गंदी गालियां देते हैं." वहीं, अपनी पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कट्टर ईमानदार पार्टी महिलाओं की इज्जत करती है. भारत की परवाह करती है. भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहती है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6300 करोड़ रुपये के एमएलए खरीदे- अरविंद केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं जनता को फ्री बिजली देना चाहता हूं, स्कूल, अस्पताल बनना चाहता हूं तो मेरे ऊपर ये केस कर देते हैं." सीएम केजरीवाल ने सवाल करते हुए पूछा कि, "क्या देश की तरक्की स्कूल और अस्पताल बनाए बिना हो सकती है?" उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "ये 20-20 और 50-50 करोड़ में एमएलए खरीद रहे हैं. इन बीजेपी वालों ने 6300 करोड़ रुपये के एमएलए खरीदे हैं जिसके चलते अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं." </p> <p style="text-align: justify;">सीएम ने विधानसभा से पहली मांग रखते हुए कहा कि, एमएलए खरीदना बंद करो. वहीं, दूसरी मांग की, अपने दोस्तों के कर्जे जो माफ किए गए हैं उसे रिकवर किया जाए और किसानों और छात्रों का कर्जा माफ किया जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/news/india/infant-moratlity-rate-in-india-in-2022-in-comparison-to-past-years-from-1951-spl-2204802"><strong>गूंजती रहे आंगन में किलकारियां: क्या है भारत में प्रति 1 हजार नवजात बच्चों में मौत की दर?</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/Eva647t LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य वार्ता, सुरक्षा और स्थिरता बनाये रखने पर दिया बल</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert