MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

कांग्रेस का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का चौथा दिन, तिरुवनंतपुरम में शिवगिरि मठ पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का चौथा दिन, तिरुवनंतपुरम में  शिवगिरि मठ पहुंचे राहुल गांधी
india breaking news
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राहुल गांधी &lsquo;&lsquo;भारत जोड़ो यात्रा&rsquo;&rsquo;के दौरान बुधवार को केरल से पद यात्रा के पहले तिरुवनंतपुरम में &nbsp;प्रसिद्ध समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होनें संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु के आगे शीश भी नवाया. गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने साझा की तस्वीरें</strong></p> <p style="text-align: justify;">गांधी ने इस यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा करते हुए लिखा की,महान आध्यात्मिक, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि पर शिवगिरि मठ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होनें लोगों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया और महात्मा गांधी समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों पर उनका प्रभाव भी रहा.अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने भी तस्वीरों पर &nbsp;ट्वीट करते हुऐ लिखा की, राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु की समाधि पर श्रद्दांजलि दी उन्होंने लाखों लोगों के लिए सशक्तीकरण का काम किया था. श्री नारायण गुरु एक सामाजिक कार्यकर्ता थे जो आज भी प्रेरणास्रोत हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां से होकर गुजरेगी यात्रा ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">यात्रा सुबह साढ़े सात बजे नवैकुलम जंक्शन से प्रारंभ हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हुए. तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद कांग्रेस नेता बुधवार को यात्रा के तहत कोल्लम जिले में भी पहुंचेंगे. जहां यात्रा का पहला चरण कोल्लम के चथनूर में विराम लेगा और वहां से शाम साढ़े चार बजे सफर फिर शुरू होगा. कोल्लम के पल्लीमुक्कू जंक्शन पर आज दिनभर के लिए यात्रा रुकेगी जिसके बाद शाम को मादानादा में गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के खिलाफ राहुल का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने तिरुवनंतपुरम में कल्लम्बलम जंक्शन पर मंगलवार को &nbsp;यात्रा का समापन होने के बाद बीजेपी पर आरोप &nbsp;लगाते हुऐ कहा कि कैसे खुद को हिंदुओं की प्रतिनिधि बताने वाली पार्टी देश में &lsquo;अशांति&rsquo;फैला रही है, जबकि हिंदुत्व में सबसे पहले &lsquo;ओम शांति&rsquo;शब्द सिखाया जाता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, भाजपा सद्भाव बिगाड़ते &nbsp;हैं, लोगों पर हमले करते हैं और &nbsp;विभाजित करने का भी &nbsp;काम करते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल यात्रा &nbsp;में क्या था खास</strong> ?</p> <p style="text-align: justify;">भारत जोड़ो यात्रा के केरल दौरे के तीसरे दिन हल्की बारिश भी &nbsp;हुई &nbsp;इसके बावजुद अच्छी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने यात्रा में बिना छाते के भी भाग लिया. &nbsp;दरअसल, कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने वाली है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/uAVfocl

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)