BJP ने सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग पर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, आदेश गुप्ता बोले- ये लड़ाई हमारे लिए जरूरी
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Excise Policy:</strong> दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. अब बीजेपी ने दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के विरोध में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नजदीक बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कई लोगों को इस अभियान में जोड़ने का काम किया. इसके साथ ही मेट्रो से बाहर निकलने वालों ने इस अभियान के सपोर्ट में हस्ताक्षर भी किये. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली बीजेपी आज राजधानी में कई जगहों पर ये अभियान चला रही है. महिला मोर्चा की कवलीन सचदेवा ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर इस अभियान की अगुवाई की. मेट्रो स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी शामिल हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हस्ताक्षर अभियान शराब घोटाले का जनजागरण अभियान - आदेश गुप्ता<br /></strong>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली के 500 स्थानों पर ये अभियान शराब घोटाले का जनजागरण अभियान है. ये दिल्ली की जनता को बताने को लिए है कि जिसे उन्होंने चुना है वो जिस समय चुनाव था तब ईमानदारी की बातें करते थे. वो कहते थे कि हर घर में नल से पानी पहुंचाएंगे, पानी नहीं पहुंचा पाए लेकिन हर गली, मोहल्ले पर ठेके खोल दिए. जब नई शराब नीति में भ्रष्टाचार की बात सामने आयी तो वापस ले लिया. CBI जांच चल रही है. आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग बता रहा है कि इन्होंने हजारों करोड़ों टैक्स पेयर के पैसे को लुटाने का काम किया. इस अभियान में आज हजारों की संख्या में हस्ताक्षर हो रहे हैं. वो इसी बात का प्रतीक हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे साथ आज 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं. इस घोटाले के खिलाफ अपनी राय भी दे रहे हैं. ये हमारे लिए बहुत जरूरी लड़ाई है और जनता की अदालत, जनता का दरबार सबसे बड़ा होता है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/adeshguptabjp/status/1567022565759270912?s=20&t=SvZYjkT5x8-cDWCcxoFWQA[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टिंग वीडियो को मजाक बताने पर क्या बोले आदेश गुप्ता<br /></strong>बीते दिन बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडोय दिखाया था जिसे मनीष सिसोदिया ने मजाक करार दिया था. वहीं इस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि ये उस व्यक्ति का स्टिंग है जिसे आप की सरकार ने L1 का लाइसेंस दिया है. जो व्यक्ति महादेव लीक्वर का डायरेक्टर है. दूसरे महाशय शराब घोटाले के आरोपी के पिता हैं. मनीष सिसोदिया अच्छी तरह जानते कि उन्होंने कितना पैसा लिया है. अब स्टिंग सामने गया है तो इधर उधर की बातें कर रही. </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने शराब के ठेकेदारों को आकर घोटाले के बारे में जानकारी देने की बात की है. इस पर आदेश गुप्ता का कहना है कि ये बिल्कुल जरूरी है. अगर भ्रष्टाचार समाप्त करना है, देश को बचाने की बात है, दिल्ली को बचाने की बात है.. ऐसे में जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि ऐसे लोगों का विडियो बनाएं, एक्सपोज करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="तेलंगाना BJP अध्यक्ष की KCR सरकार को चेतावनी, बोले- गणेश प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाली तो...." href="https://ift.tt/lRTUd1V" target="">तेलंगाना BJP अध्यक्ष की KCR सरकार को चेतावनी, बोले- गणेश प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाली तो....</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: रोहिंग्या पर शेख हसीना का बयान भारत के लिए क्यों मुश्किल" href="https://ift.tt/S1TPIa2" target="">Explained: रोहिंग्या पर शेख हसीना का बयान भारत के लिए क्यों मुश्किल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert