रामलीला मैदान से सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP के राज में बढ़ रही नफरत, कमजोर हो रहा देश
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress Rally in Ramlila Maidan:</strong> दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली ( Congress Halla Bol Rally) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, देश में क्या हो रहा है, आपसे नहीं छुपाया जा सकता है. जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है. आज देश में नफरत बढ़ती जा रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. आज देश में महंगाई और बेरोजगारी का डर है. नफरत से देश कमजोर होता है. बीजेपी और आरएसएस (RSS) के नेता देश को बांट रहे हैं और जान बूझकर देश में भय का माहौल बनाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति फायदा उठा रहे हैं. आपके भय और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. पिछले 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं पहुंचा. मीडिया देश को डराती है. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुझे 55 घंटे ईडी के सामने बैठाया- राहुल गांधी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि मुझे 55 घंटे ईडी के सामने बैठाया. आप 55 घंटे करो या 500 घंटे, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आज देश को बचाने का काम हर हिंदुस्तानी को करना होगा. अगर आज हम खड़े नहीं हुए तो फिर ये देश नहीं बचेगा. नरेंद्र मोदी जी की विचाधारा कहती है कि देश को बांटना है और फायदा चुने हुए कुछ लोगों को देना है. हमारी विचार धारा कहती है कि देश के किसान, युवा और हर गरीब को फायदा हो. यूपीए के समय में और आज के समय में क्या फर्क है? </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सच्चाई बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा- राहुल</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. संसद में विपक्ष का माइक तक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने का मौका नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव है. कांग्रेस जनता के बीच में जाकर उन्हें देश की सच्चाई बताएगी, इसलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में डाला- राहुल</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि कृषि से संबंधित तीन काले कानून उद्योगपतियों के लिए बनाए गए थे, लेकिन किसान की एकजुटता और ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर सरकार को मजबूर कर दिया. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि यूपीए सरकार के दौरान 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया. हमने ये सब भोजन का अधिकार, नरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए ये संभव कर दिखाया था, लेकिन मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को गरीबी में डाल दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशोक गहलोत का भी केंद्र को घेरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का बुरा हाल है. उन्होंने कहा सरकार सीबीआई और ईडी का डर दिखा रही है. देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3qWurEv" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने 2014 में चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या कहा जाए?. उन्होंने कहा आज सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बोला हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले कांग्रेस की रैली (Congress Rally) से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर जमकर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया. उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि आज आम आदमी पाई-पाई के लिए मोहताज है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Manipur: जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए JDU के पांच विधायक, हाल ही में छोड़ी थी पार्टी" href="https://ift.tt/5Cu9hLE" target="">Manipur: जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए JDU के पांच विधायक, हाल ही में छोड़ी थी पार्टी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress Rally: 'राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त'- रैली से पहले राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला" href="https://ift.tt/byYoFBT" target="">Congress Rally: 'राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त'- रैली से पहले राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93
comment 0 Comments
more_vert