MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'एक कचोरी दो समोसा' भाजपा तेरा जीरो भरोसा, गुजरात में राघव चड्डा का BJP पर बड़ा हमला

'एक कचोरी दो समोसा' भाजपा तेरा जीरो भरोसा, गुजरात में राघव चड्डा का BJP पर बड़ा हमला
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Aam Adami Party:</strong> राज्यसभा सांसद एवं &lsquo;आप&rsquo; गुजरात (Gujarat) के सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, राज्य में लोग बीजेपी से नाराज़ है. 27 साल से बीजेपी का यहां राज़ है जिससे अब वो ऊब चुकी है और जनता आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जता रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राघव चड्ढा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कि, मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाकर अरविंद केजरीवाल जी ने युवा कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं सही रास्ते पर चलकर ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं. उन्होंने आगे कहा, गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की ही सरकार है. मैं युवा पीढ़ी से आता हूं और मेरी उम्र के जितने भी लोग होंगे उन्होंने पैदा होकर अब तक बीजेपी का ही शासन देखा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में 27 साल के शासन के बाद लोग बीजेपी से ऊब गए हैं और आज हर गुजराती के मन में तीन चीजे हैं. पहली चीज बदलाव, दूसरी चीज बदलाव और तीसरी चीज भी बदलाव. वह बदलाव कांग्रेस पार्टी नहीं दे सकती जो पार्टी पिछले 27 साल से बीजेपी को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में- राघव चड्ढा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल जी ने एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में दिखाया, पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब उसे अपनाने की बारी गुजरात की है. मैं गुजरात में आया गुजरात के लोगों से बातचीत की तो मालूम पड़ा कि हर जगह आज गुजरात में लोग नाखुश हैं. हर जगह आंदोलन हो रहा है. हर जगह सरकार का विरोध हो रहा है. मैंने पता लगाने की कोशिश की कि गुजरात में कौन लोग आंदोलन कर रहे हैं तो पता चला कि गुजरात के सरकारी कर्मचारी, क्लास 3, क्लास 4 के सरकारी कर्मचारी, फिक्स पगारधारी सरकारी कर्मचारी, कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारी, विद्यासहायक, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील के स्टाफ वर्कर आंदोलन कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यहीं नहीं इनके अलावा, स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कर्मचारी, विसीई, मनरेगा वर्कर, मिशन मंगलम के वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस के लोग, पूर्व सैनिक, पूर्व सीआरपीएफ के लोग, पूर्व सीआईएसफ के लोग, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जीआईएसएफ के जवान, आशा वर्कर, सरकारी डॉक्टर, हेल्थ केयर वर्कर, ट्यूबरक्लोसिस प्रोग्राम के वर्कर, किसान, मालधारी, सरकार को सेवा देते देते जिन की जाने चली गई उनके पीड़ित परिवार, लोक रक्षक दल के एस्पिरेंट, टीचर्स एलिजिबिलिटी पास किए गए एस्पिरेंट, ग्राम सेवक ऑफिसर पोस्ट के एस्पिरेंट यह सब लोग आंदोलन कर रहे है. हर तरफ गुजरात में लोग बीजेपी सरकार से नाराज है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि, मैं सारे आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ही है वही आपको न्याय दिलाएगी और आपके हक आपको वापस दिलाएगी. हमने आंदोलनकारियों से यह भी कहा कि आप बीजेपी सरकार के सामने अपनी बात रखें. चुनाव आ रहे हैं तो शायद आपकी बात मान लें. उन्होंने कहा कि कोई हमारी नहीं सुन रहा है इसलिए हमने बीजेपी के खिलाफ एक नारा तैयार किया है. &lsquo;एक कचोरी, एक समोसा, बीजेपी तेरा ज़ीरो भरोसा&rsquo;. इस प्रकार बीजेपी के खिलाफ आंदोलनकारी अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनता 27 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ फेंकेगी- राघव चड्ढा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राघव चड्ढा आगे बोले, आज इस पावन धरती पर सरदार की, बापू की धरती पर आप सब से संवाद करते हुए एक और महत्वपूर्ण चीज कहना चाहता हूं. दिल्ली में भी गुजरात की तरह 15 साल से एक ही पार्टी की सरकार थी. 15 साल बाद जब चुनाव हुआ तो आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था और दिल्ली के लोगों ने 15 साल पुरानी पार्टी को ठुकरा कर आम आदमी पार्टी को मौका दिया. उसके बाद दिल्ली वाले केजरीवाल जी को आई लव यू कहते हैं और &lsquo;झाड़ू&rsquo; का बटन दबाते हैं. पंजाब में भी 50 साल से चल रही पार्टी को एक तरफ करके लोगों ने &lsquo;आप&rsquo; की सरकार बनाई. मुझे विश्वास है कि 2022 के चुनाव में गुजरात की जनता 27 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ कर फेंक देगी. आने वाले दिनों में आम घरों के लड़के लड़कियां गुजरात की कमान को संभालेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्री में बिजली देने का वरदान अरविंद केजरीवाल को- राघव चड्ढा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राघव चड्ढा ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी ने गुजरात के युवाओं के लिए रोजगार गारंटी दी है. 10 लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी ना मिले तब तक 3000 का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी दी है. अरविंद जी ने बिजली गारंटी की भी बात की है. जैसे दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है वैसे ही गुजरात के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और 24 घंटे बिजली लोगों को बिजली मिलेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ एक ही आदमी को दिया है वह है अरविंद केजरीवाल. महिलाओं के लिए भी गारंटी है, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए भी प्रति महीने 1000 रुपये देने की गारंटी दी है. किसानों के लिए भी गारंटी है, किसानों को MSP मिलेगा, पानी मिलेगा और कम से कम 12 घंटे बिजली भी मिलेगी खेती-बाड़ी करने के लिए. सबसे महत्वपूर्ण एजुकेशन गारंटी भी दी है, दिल्ली में आज प्राइवेट स्कूल से बेहतर सरकारी स्कूल है, अमीर उद्योगपति भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं ऐसी व्यवस्था गुजरात में भी बनाएंगे. जो लोग अभी तक की घोषित गारंटी में कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए आने वाले समय में पूरा प्लान बना कर आने वाले समय में फिर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह कोई चुनावी जुमला नहीं है- राघव चड्ढा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राघव चड्ढा बोले, मैं आप लोगों से कहूंगा की ध्यान रखिएगा यह कोई चुनावी जुमला नहीं है, यह चुनावी वादा नहीं है, यह केजरीवाल की गारंटी है. यह हमारा आपके साथ एक एग्रीमेंट है कि यह हम आपको दे कर रहेंगे. दिल्ली और पंजाब ने जो कहा वह किया. पंजाब में लोग कहा करते थे कि मुफ्त बिजली कैसे देगी सरकार? पंजाब में तो तीन लाख करोड़ का कर्जा है. वहीं लोग शायद गुजरात में भी यही कहेंगे कि गुजरात में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा है. पंजाब में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जी की सरकार, आम आदमी पार्टी की सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है. पैसे की बात नहीं है, राजनीति की बात नहीं है, बात है नियत की, आम आदमी पार्टी में और अरविंद केजरीवाल जी में वो साफ नियत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी बुलडोजर भेज कर बिल्डिंग तुड़वा देंगे- राघव चड्ढा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">नवनीत काका के पार्टी प्लॉट को कॉरपोरेशन द्वारा तोड़ने के मुद्दे पर राघव चड्ढा जी ने कहा कि, हमारी रैली को, हमारी सभाओं को, केजरीवाल जी के और &lsquo;आप&rsquo; के तमाम नेताओं के कार्यक्रमों को रद्द कराने की कोशिश हो रही है. जहां पर भी हम मीटिंग के लिए जगह बुक करते हैं वहां जाकर बीजेपी उस जगह के मालिक पर दबाव बनाकर वहां की हमारी बुकिंग को कैंसिल करवा देती है. 10-12 जगह हमारी बुकिंग कैंसिल होने के बाद हमारे जानकार नवनीत काका ने अपनी जगह हमें दी और वहां पर अरविंद केजरीवाल जी कि सभा का कार्यक्रम हुआ.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी आज इस कदर बौखला गई बिना किसी नोटिस के, किसी जानकारी के बिना अपनी तमाम पुलिस फोर्स और डिपार्टमेंट वालों को भेजकर हमारे साथी नवनीत काका की बिल्डिंग को तोड़ने के लिए आज बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. यह कभी कांग्रेस के साथ होते हुए आपने नहीं देखा होगा. इस से पता चलता है कि बीजेपी अगर किसी से डरती है तो वह अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी से डरती है और आज बुलडोजर भेज कर जिस तरह निम्न स्तर की राजनीति का उदाहरण बीजेपी ने आज गुजरात के लोगों के सामने रखा है उससे यह साफ नजर आता है कि बीजेपी कितना डर गई है, बौखला गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद व 'आप' गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा सहित आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी इसुदान गढवी भी उपस्थित रहे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="https://ift.tt/7iL8sRY Miles Morales: वीडियो गेम लवर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही पीसी पर खेल सकेंगे स्पाइडर मैन गेम</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="https://ift.tt/ctBqbga Free Fire MAX Redeem Codes: 25 सितंबर के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, मिलेंगे शानदार रिवॉर्ड्स</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IhL39js

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)