घोटाले के आरोपी को शराब का दिया ठेका... BJP का अरविंद केजरीवाल पर आरोप, बोले- ईमानदार नहीं बईमान हैं ये
<p style="text-align: justify;"><strong>Gaurav Bhatia On Arvind Kejriwal:</strong> दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार और सीएम पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ये पार्टी और खुद मुखिया खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं जबकि ये कट्टर बईमान हैं. </p> <p style="text-align: justify;">गौरव भाटिया बोले, अरविंद केजरीवाल का बईमानों के साथ संबंध है और हमरा अब मकसद बन गया है कि हम देश के सामने इस कट्टर बईमान को एक्सपोज करें. उन्होंने कहा, हम पहले ही 2 स्टिंग ऑपरेशन से शराब घोटाले को जनता के सामने ले आए हैं.' गौरव ने कुछ कागज दिखाते हुए कहा, इन्होंने एल 7 जोन नंबर 19 ठेका यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया है. इसके पार्टनर्स में एक नाम कर्मजीत सिंह लांबा (<span class="Y2IQFc" lang="en">Karmjit Singh Lamba</span>) का है. कर्मजीत सिंह लांबा के नाम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, घोटाला करने वाला आरोपी केजरीवाल का करीबी है. </p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/KIwbV2z" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम प्रमाण के बल पर बात करते हैं- गौरव भाटिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरव बोल, जो शख्स आप का कैंडिडेट है उसी को सारे नियमों की अनदेखी कर के शराब का ठेका दे दिया. ये कैसी इमानदारी है? हम स्टिंग ऑपरेशन से साफ कर चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल वसूली करते हैं. काला धन अर्जित करते हैं और जनता को लूटते हैं. अरविंद केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होते. वहीं हम (भारतीय जनता पार्टी) जब कोई बात रखती है तो प्रमाण के साथ रखती है. इसलिए केजरीवाल एक भी सवाल का जवाब नहीं देते.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से सवाल करते हुए पूछा, 'ये बताएं कि करीबियों को भ्रष्टाचार की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे? जिसको आप सर्टिफिकेट देते हैं कि कट्टर ईमानदार है वो व्यक्ति जेल के सलाखों के पीछे है, क्यों?' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pune News: फसल का सही दाम ना मिलने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पीएम मोदी से की यह अपील" href="https://ift.tt/aT1rFUB" target="null">Pune News: फसल का सही दाम ना मिलने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पीएम मोदी से की यह अपील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bombay High Court का बीएमसी से सवाल, बताओ किस आधार पर मास्क न पहनने वालों पर लगाया जुर्माना?" href="https://ift.tt/CnJpMFQ" target="null">Bombay High Court का बीएमसी से सवाल, बताओ किस आधार पर मास्क न पहनने वालों पर लगाया जुर्माना?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert