MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

BJP Vs TRS: तेलंगाना बीजेपी चीफ ने हैदराबाद की 'हुसैन सागर' झील को कहा 'विनायक सागर', जानिए इस बयान पर क्यों मचा बवाल

BJP Vs TRS: तेलंगाना बीजेपी चीफ ने हैदराबाद की 'हुसैन सागर' झील को कहा 'विनायक सागर', जानिए इस बयान पर क्यों मचा बवाल
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana Hussain Sagar Row: </strong>तेलंगाना में बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति- टीआरएस (Telangana Rashtra Samithi- TRS) के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब सूबे के बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने हैदराबाद की मशहूर हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake) को विनायक सागर (Vinayaka Sagar) कह डाला है. इसके साथ ही उन्होंने सूबे की टीआरएस&nbsp; के नेतृत्व वाली&nbsp;सरकार को गणेश उत्सव (Ganesh Festival) में व्यवस्था न किए जाने (Non-Arrangement) को लेकर भी आड़े हाथों लिया है. मीडिया से रूबरू होने के दौरान बीजेपी चीफ ने कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन विनायक सागर में होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीआरएस सरकार इंतजामात न करने का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने मीडिया ने हैदराबाद की मशहूर 'हुसैन सागर' झील का जिक्र करते हुए कहा कि 'विनायक सागर' झील में विसर्जन होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार गणेश नवरात्रि उत्सव की व्यवस्था में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा, "हर साल ऐसा ही होता है. सरकार ने भाग्य नगर गणेश उत्सव समिति (Bhagya Nagar Ganesh Utsav Samiti) के सड़कों पर विरोध प्रदर्शन पर उतरने के बाद ही इंतजाम शुरू किया. हिंदू संघर्ष कर रहे हैं, दारुस्सलाम (Darussalam) में एआईएमआईएम (AIMIM) मुख्यालय में जश्न चल रहा है. यही स्थिति है टीआरएस पार्टी की.&rdquo; बीजेपी चीफ कुमार ने कहा, "दो दिनों में बड़े विसर्जन होने जा रहे हैं, और न्यूनतम व्यवस्था भी नहीं की गई है. सुबह कुछ क्रेनें लगाई गई थीं, जो अभी तक काम नहीं कर रही हैं. पिछली बार, लगभग 60 क्रेनें लगाई गई थीं. हिंदुओं को&nbsp; इस स्थिति के बारे में सोचने चाहिए."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने टीआरएस सरकार पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाने और हिंदू त्योहारों को कम आंकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तेलंगाना सरकार से पूछा, "नगरपालिका मंत्री नास्तिक हैं, जबकि उनके पिता भगवान में विश्वास करते हैं, वह नहीं करते हैं. भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के साथ बैठक के बाद, गैर जरूरी नियम और कानून बनाए गए थे. केवल गणेश मूर्ति लगाने के लिए ही हमें ध्वनि, ऊंचाई और राजस्व की मंजूरी की जरूरत होती. क्या हिंदू टैक्स नहीं दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी हिंदू पहुंचे विनायक सागर</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूबे के बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने सभी हिंदूओं (Hindus) से अपील की कि विनायक सागर में हो रहे विनायक विसर्जन कार्यक्रम में सभी हिंदुओं को आना चाहिए. उन्होंने टीआरएस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा, "सरकार हिंदू समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है. आपका बेटा अगर नास्तिक है तो कैसे व्यवस्था कर सकता है? यह सरकार की सुनियोजित साजिश है. पिछले 4 या 5 वर्षों से त्योहार के मूल्य को कम करने के लिए. हम विनायक सागर में विसर्जन करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार को दे चुके हैं चेतावनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले सोमवार को बंदी संजय ने केसीआर सरकार (KCR Government) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बहाने हैदराबाद के टैंक बंड में गणेश निमज्जनम (Ganesh Nimajjanam) में रुकावट पैदा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि यह "अफसोसनाक" है कि टीआरएस सरकार हर साल गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान "तनावपूर्ण माहौल" पैदा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे कि सरकार पर्यावरण प्रदूषण का सहारा लेकर उत्सव में रुकावट डालने की साजिश कर रही है." "अगर सरकार भक्तों की सुविधा के मुताबिक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जित करने में सहयोग नहीं करती है तो हम ये सहन नहीं करेंगे. हम निमाज्जनम के लिए प्रगति भवन (Pragati Bhavan) तक लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा,"हिंदू समुदाय को केसीआर का डर नहीं है. केसीआर एक खास समुदाय के वोट पाने के लिए कानून-व्यवस्था के जरिए अपना फायदा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो भक्त हुसैन सागर झील में विसर्जन के साथ आगे बढ़ेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="तेलंगाना BJP अध्यक्ष की KCR सरकार को चेतावनी, बोले- गणेश प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाली तो...." href="https://ift.tt/jc97Odt" target="">तेलंगाना BJP अध्यक्ष की KCR सरकार को चेतावनी, बोले- गणेश प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाली तो....</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telangana: BJP कार्यकर्ता ऐसे 'गुंडे' हैं जो... TRS पर भड़के भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना चीफ बंदी संजय कुमार" href="https://ift.tt/kWEmQst" target="">Telangana: BJP कार्यकर्ता ऐसे 'गुंडे' हैं जो... TRS पर भड़के भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना चीफ बंदी संजय कुमार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kyLqP8D

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)