BJP Incharge: बीजेपी ने किया बड़ा फेरबदल, विनोद तावड़े को बनाया बिहार का प्रभारी, इन राज्यों में भी हुआ बदलाव
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Appoints Incharge For States:</strong> बीजेपी ने राज्यों के प्रभारियों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को नियुक्त किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी मंगल पांडेय को दी गई है. मंगल पांडेय बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है. लक्ष्मीकांत वाजपाई को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">हरियाणा का प्रभारी विप्लव कुमार देव को बनाया गया है. केरल का प्रभारी सांसद प्रकाश जावेडकर को जबकि राधा मोहन अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया गया है. मध्य प्रदेश का प्रभारी मुरलीधर राव को बनाया गया है. मध्य प्रदेश में पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को सह प्रभारी बनाया गया है. पंजाब का प्रभारी विधायक विजय भाई रुपाणी को जबकि डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना को सह प्रभारी बनाया गया है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Z4ec05D
comment 0 Comments
more_vert