Baba Ramdev Announcements: बाबा रामदेव का बड़ा दावा- 1 लाख करोड़ टर्नओवर का टारगेट, पांच साल में देंगे 5 लाख रोजगार
<p style="text-align: justify;">योगगुरु बाबा रामदेव ने भविष्य की अपनी योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अगले पांच सालों में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे. रामदेव ने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये के टर्न ओवर का है. </p> <p style="text-align: justify;">रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में वह चार क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफ स्टाइल, ये चार कंपनिया सुनिश्चित हैं. रामदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल-फिलहाल मुख्यधारा का मीडिया हाउस खोलने का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन देश का सांस्कृतिक-धार्मिक मीडिया लीड पतंजलि करता है. </p> <p style="text-align: justify;">रामदेव ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड से हम करीब एक लाख स्कूलों को संबद्ध करने वाले हैं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में लाखों रोजगार पैदा होंगे. चिकित्सा के क्षेत्र में पतंजलि वेलनेस, पहले एक हजार पतंजलि वेलनैस के आईपीडी-ओपीडी फिर पांच-दस हजार और लक्ष्य एक लाख पतंजलि वेलनैस सेंटर देश और दुनिया में स्थापित करने का इरादा है. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fTLqQgK
comment 0 Comments
more_vert