MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Amitabh Bachchan Accident: इस एक्ट्रेस को देखने के चक्कर में स्कूटर से गिरते-गिरते बचे बिग बी, दिल्ली का है वाकया

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Retro:</strong> अपने वक्त की बहुत ही शानदार कलाकार रह चुकीं नूतन मिस इंडिया (Miss India) बनने वाली पहली अभिनेत्री थीं. नूतन का शुमार फिल्मी दुनिया (Films World) के बहुत ही संजीदा सितारों में किया जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें कई बार बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर (Filmfare) अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. नूतन की शोहरत और खूबसूरती का ये आलम था कि एक बार अमिताभ बच्चन नूतन को देखकर स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे. आइए जानते हैं इस यादगार किस्से के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/QsWjqGM" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब गिरते-गिरते बचे अमिताभ बच्चन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. वहीं नूतन उन दिनों फिल्मी दुनिया की एक बड़ी स्टार थीं. इस दौरान जब अमिताभ बच्चन एक दिन कनॉट प्लेस से अपने स्कूटर से कहीं जा रहे थे तो अचानक उनकी नजर नूतन पर पड़ी, जो अपने पति के साथ रोड क्रॉस कर रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ नूतन को देखने में इतना खो गए कि उन्हें शायद ध्यान ही नहीं रहा कि वो स्कूटर पर हैं. फिर एकदम से अमिताभ को याद आया. अगर वो न संभलते तो गिर भी सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद को बचा लिया. इस बात का ज़िक्र अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/MyOwNqp" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सौदागर में किया काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके कुछ वक्त बाद ही अमिताभ बच्चन भी बॉलीवुड (Bollywood) में अपना करियर बनाने के लिए मुम्बई (Mumbai) गए और उन्हें नूतन (Nutan) जैसी शानदार अभिनेत्री (Actress) के साथ फिल्म सौदागर (Saudagar) में काम करने का मौका मिला. नूतन के बारे में अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार थीं. वो सबसे पहले सुबह 6 बजे ही फिल्म के सेट पर शॉट के लिए मेकअप के साथ पहुंच जाती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mughal-E-Azam में अनारकली के किरदार के लिए Madhubala नहीं, ये थीं पहली पसंद; जानिए सच्चाई" href="https://ift.tt/nZ264cm" target="_blank" rel="noopener">Mughal-E-Azam में अनारकली के किरदार के लिए Madhubala नहीं, ये थीं पहली पसंद; जानिए सच्चाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rishi Kapoor Birthday: जब इस शख्स ने ऋषि कपूर से कहा- &lsquo;आपके मुंह से बदबू आती है&rsquo;, एक्टर ने हमेशा के लिए छोड़ दिया था ये काम" href="https://ift.tt/5zNUkwu" target="_blank" rel="noopener">Rishi Kapoor Birthday: जब इस शख्स ने ऋषि कपूर से कहा- &lsquo;आपके मुंह से बदबू आती है&rsquo;, एक्टर ने हमेशा के लिए छोड़ दिया था ये काम</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I1TzgeY