
<p style="text-align: justify;"><strong>Amethi News:</strong> अमेठी में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने शादी के 6 साल बाद अपनी गर्भवती पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पति से तीन तलाक मिलने से आहत पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने पति समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार, जंजीर, अंगूठी की मांग कर रहा था पति</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पाकरगांव आशापुर का है, यहां की रहने वाली शहनाज बानो की शादी 6 साल पहले जिले के ही शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन गांव के रहने वाले कफील अहमद से हुई थी. शादी के बाद से ही कफील कार, जंजीर, अंगूठी की मांग को लेकर अपनी पत्नी को मारता पीटता था और प्रताड़ित करता था. दो सप्ताह पूर्व भी कफील ने दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को पीटा और घर से निकाल दिया था. पति की पिटाई से आहत शहनाज अपने मायके पहुंची और पूरे मामले के बारे में अपने परिजनों से बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने शुरू की मामले की जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">परिजन अभी दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों के साथ समझौता करने में जुटे ही थे कि कल देर शाम पति कफील ने अपनी पत्नी सहनाज को फोन किया और फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया. पति के द्वारा तीन तलाक देने से आहत पत्नी आज मोहनगंज थाने पहुंची और पति, देवर और देवरानी खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो सप्ताह से अपने मायके में रह रही थी महिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं पीड़िता की मानें तो शादी के बाद से ही पति कफील लगातार उसे मारता-पीटता था और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था. महिला ने कहा कि 6 तारीख को कफील ने दहेज की मांग शुरू की और जब मैंने इसका विरोध किया गया तो उसने बेरहमी से मेरी पिटाई और मुझे घर से निकाल दिया. महिला ने कहा कि मैंने अपने मायके वालों को सारी आपबीती बताई. परिजनों के समझाने बुझाने के बाद मैं मायके में ही रहने लगी, लेकिन कल देर शाम पति ने मुझे फोन किया और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><a title="सरकारी जमीन पर भक्त प्रभाकर मौर्य ने बनाया है योगी मंदिर! यहां पढ़ें- उसके चाचा की जुबानी, पूरी कहानी" href="
https://ift.tt/jheAuvc" target="null"><strong>सरकारी जमीन पर भक्त प्रभाकर मौर्य ने बनाया है योगी मंदिर! यहां पढ़ें- उसके चाचा की जुबानी, पूरी कहानी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता मर्डर केस में ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा- हत्या के बाद पीड़िता के दोस्त ने आरोपी को किया फोन, जानें क्या हुई बातचीत" href="
https://ift.tt/LWr1b7p" target="null"><strong>Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता मर्डर केस में ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा- हत्या के बाद पीड़िता के दोस्त ने आरोपी को किया फोन, जानें क्या हुई बातचीत</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert