
<p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank Fixed Deposit Rates:</strong> पिछले कुछ समय में बहुत से बैंकों ने अपने यहां की फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक दोनों ही अपने यहां की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक बार फिर अपने यहां की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक ने अपने यहां ग्राहकों को 2 से 5 करोड़ की एफडी पर 5 और 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ने बताया है कि इस बढ़ी हुई ब्याज दरों को 28 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों की जानकारी साझा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस अवधि की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट की गई बढ़ोतरी</strong><br />आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1 साल की एफडी से लेकर 389 दिनों की एफडी पर 4.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं पहले यह ब्याज दर केवल 4.30 प्रतिशत था. बैंक ने 1 साल से लेकर 389 दिनों की एफडी पर करीब 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. वहीं बैंक अब 15 महीने से लेकर 18 महीने की एफडी पर 4.45 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. पहले यह ब्याज दर केवल 4.4 प्रतिशत था. इसमें भी 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस अवधि की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट की गई बढ़ोतरी</strong><br />वहीं बैंक ने 18 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें बैंक ने 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. पहले बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर करीब 4.5 प्रतिशत ब्याज दर देता था. अब बैंक ने इसे बढ़ाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है. वहीं 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी पर यह ब्याज दर 4.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.7 प्रतिशत तक कर दिया है. वहीं बैंक ने 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 4.80 प्रतिशत और 5 से 10 साल की एफडी पर 4.8 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इन दोनों अवधि में बैंक ने 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uw9sLfi Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GXBcDQ0 Card Debt: क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंस गए हैं आप! अपनाएं ये टिप्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert