<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Great Indian Festival Sale:</strong> अगर आपका 20 हजार रुपये का बजट है और इसके अंदर बेस्ट फोन की डील देख रहे हैं तो इन ऑप्शन को चेक आउट करना न भूलें. Samsung, Redmi OnePlus, Oppo और Tecno के ये न्यू लॉन्च फोन हैं जिनकी कीमत सेल में 20 हजार रुपये तक है. ये फोन 108MP वाले हैं और साथ ही इन फोन के बाकी फीचर्स भी बड़े दमदार है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/gzxytiU Great Indian Festival Sale Deals And Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/zXpYSbQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers </strong></p> <p style="text-align: justify;">ओप्पो का ये न्यू लॉन्च फोन हैं जिसकी कीमत 27,999 रुपये है लेकिन ऑफर में 22,999 रुपये में मिल रहा हैं. फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,500 का इंस्टेंट कैशबैक है और 14,350 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा AI के 64MP का है फोन में एक डेप्थ कैमरा है और दूसरा माइक्रोलेंस कैमरा है जिससे छोटे ऑबजेक्ट की फोटो क्लिक की जा सकती है. फोन में 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा है जिसमें Sony IMX709 Sensor लगा है.फोन सिर्फ 5 मिनट में फोन 3 घंटे तक के लिये चार्ज हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon DealOn OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers " href="
https://ift.tt/M1XO72A" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon DealOn OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/jRrZpHU" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Tecno Camon 19 Pro Mondrian (8GB RAM,128GB Storage)| Industry First 64MP RGBW+(G+P) with OIS+50MP+2MP Triple Camera | 6.8" FHD+ Display | 120Hz Refresh Rate | 33W Charger </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फोन की कीमत है 24,999 रुपये लेकिन डील 28% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 17,999 रुपये में. इस फोन पर 14,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है . फोन को SBI के कार्ड से खरीदने पर 1,500 तक का इंस्टेंट कैशबैक अलग से है. फोन को 27 सितंबर से खरीद सकते हैं. इस फोन में मल्टीकलर टेक्नॉलोजी है जिससे फोन की बैक स्क्रीन का कलर चेंज हो जाता है. धूप से पहले फोन के बैक का कलर सिल्वर रहता है और धूप निकलने पर लाइट ब्लू, पिंक और सिल्वर कलर में कंनवर्ट हो जाती है. फोन में 64MP कैमरा है जिसमें OIS सेंसर लगे हैं. OIS सेंसर का मतलब है ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जिससे पिक्चर क्लीयर आती है और आउट ऑफ फोकस नहीं होती. फोन में दूसरा 50MP का पोट्रेट लेंस है और तीसरा कैमरा 2MP का है. फोन में 32MP का HDR सेल्फी कैमरा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Tecno Camon 19 Pro Mondrian (8GB RAM,128GB Storage)| Industry First 64MP RGBW+(G+P) with OIS+50MP+2MP Triple Camera | 6.8" href="
https://ift.tt/eZPKr2S" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Tecno Camon 19 Pro Mondrian (8GB RAM,128GB Storage)| Industry First 64MP RGBW+(G+P) with OIS+50MP+2MP Triple Camera | 6.8" FHD+ Display | 120Hz Refresh Rate | 33W Charger</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/1SdD47K" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-Redmi K50i (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display </strong></p> <p style="text-align: justify;">ये रेडमी का न्यू लॉन्च फोन है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है और फिलहाल सेल 24,999 रुपये में मिल रहा है. SBI कार्ड से पेमेंट करने 4 हजार रुपये का कैशबैक और हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है जिसके बाद फोन को सिर्फ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है जिसमें पहला कैमरा प्राइमरी सेंसर के साथ 64MP का है. दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है फोन में AI नॉइस रिडक्शन एल्गोरिदम है जिससे दिन या रात में क्रिस्टल क्लीयर फोटो खींच सकते हैं. फोन में 4K क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं. फोन में 6.6 इंच की IPS LCD FH डिस्प्ले है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display " href="
https://ift.tt/lqQaR1P" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display </a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/4nHuDhe" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>4-Samsung Galaxy M53 5G 6GB, 128GB Storage) | 108MP | sAmoled+ 120Hz | 12GB RAM with RAM Plus | Travel Adapter to be Purchased Separately</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग के इस 108MP वाले फोन की कीमत है 32,999 रुपये लेकिन ऑफर में 33% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट और 14,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. फोन में मेन कैमरा 108mp का है. फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 6.7-इंच की सुपर AMOLED प्लस- इन्फिनिटी ओ FHD डिस्प्ले है. साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिये गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy M53 5G (Mystique Green, 6GB, 128GB Storage) | 108MP | sAmoled+ 120Hz | 12GB RAM with RAM Plus | Travel Adapter to be Purchased Separately " href="
https://ift.tt/sDNxCJL" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy M53 5G (Mystique Green, 6GB, 128GB Storage) | 108MP | sAmoled+ 120Hz | 12GB RAM with RAM Plus | Travel Adapter to be Purchased Separately</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/wU2xsDj" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5-OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Black Dusk, 6GB RAM, 128GB Storage) </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फोन की कीमत है 19,999 रुपये लेकिन डील में 18,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 14,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन में डुअल सिम हैं जिनमें से एक 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है.फोन में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 1080p वीडियो के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है इस फोन में फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के 6.59 इंच की स्क्रीन है. फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे सिर्फ 15 मिनट में ये फोन पूरे दिन के लिये चार्ज हो जायेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Black Dusk, 6GB RAM, 128GB Storage) " href="
https://ift.tt/7mJLZdj" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Black Dusk, 6GB RAM, 128GB Storage)</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert