सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चलता रहा बुलडोजर, मस्जिद के गेट के पास की तोड़फोड़, MCD ने कहा- हमें कोर्ट के आदेश की नहीं मिली कॉपी
<p style="text-align: justify;">जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही कोर्ट की तरफ से रोक का आदेश दिया गया. वहीं, इस आदेश के बाद भी बुलडोजर की कार्रवाई अभी रुकी नहीं है और लगातार इलाके में दुकानों से लेकर घरों पर बुलडोजर चलते दिख रहा है. ये बुलडोजर मस्जिद के पास बनी दुकान पर भी आदेश के बाद चलते दिखा है.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ के कैमरे में तस्वीर कैद हुई जिसमें बुलडोजर मस्जिद के गेट के पास बनी दुकान पर चलता दिखा. बता दें, ये सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ है. वहीं, जब इस पर एमसीडी से सवाल किया गया तो एबीपी न्यूज़ को जवाब मिला कि अब तक हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कॉपी नहीं मिलेगी तब तक कार्रवाई जारी रहेगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Anti-encroachment drive underway at Jahangirpuri area of Delhi by North Delhi Municipal Corporation <a href="https://t.co/jZ76MOq9Le">pic.twitter.com/jZ76MOq9Le</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1516666359337263109?ref_src=twsrc%5Etfw">April 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong> गुरुवार को फिर होगी सुनवाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. इससे पहले, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. दुष्यंत दवे ने सबसे पहले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखा. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से कार्रवाई हो रही है और नोटिस भी नहीं दिया. इसके बाद CJI ने कहा कि फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखी जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राजनीति तेज, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर गंभीर आरोप" href="https://ift.tt/fmErChw" target="">जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राजनीति तेज, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर गंभीर आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी" href="https://ift.tt/Yr19bZG" target="">Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert