MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Amazon Mobile Deal: OPPO का नया फोन लॉन्च, 20 हजार के इस फोन का कैमरा है कमाल

Amazon Mobile Deal: OPPO का नया फोन लॉन्च, 20 हजार के इस फोन का कैमरा है कमाल
technology news

<p><strong>OPPO F21s Pro On Amazon:</strong> 20 हजार के बजट में बेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं एमेजॉन पर OPPO F21s Pro की डील जरूर चेक करें. इस फोन पर लॉन्च होते ही 5 हजार का डिस्काउंट, 2,000 रुपये का कैशबैक और 15 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस है. फोन का कैमरा, बैटरी तो शानदार है साथ ही लुक में भी ये फोन काफी स्मार्ट है. फिलहाल अमेजन पर इसकी प्री बुकिंग चल रही है और इसे 19 सितंबर से खरीद सकते हैं.</p> <p><a href="https://ift.tt/lAvULkd Great Indian Festival Deals And Offers</a></p> <p><br /><img src="https://ift.tt/UsBLraY" /></p> <p><strong>1-OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers&nbsp;</strong></p> <p>इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है लेकिन ऑफर में 22,999 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं. फोन को SBI कार्ड से प्री बुक करने पर 2,500 का इंस्टेंट कैशबैक है. इस फोन पर 15,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन 19 सितंबर से मिलेगा.&nbsp;</p> <p><strong>कैसा है फोन का कैमरा</strong></p> <p>फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा AI के 64MP का है फोन में एक डेप्थ कैमरा &nbsp;है और दूसरा माइक्रोलेंस कैमरा है जिससे छोटे ऑबजेक्ट की फोटो क्लिक की जा सकती है. फोन में 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा है जिसमें Sony IMX709 Sensor लगा है.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/tRNLph8" /></p> <p><strong>फोन के दूसरे फीचर्स</strong></p> <ul> <li>फोन का अल्ट्रा सिम रेट्रो डिजायन है और फाइबर ग्लास लैदर फिनिश लुक है. फोन में नोटिफिकेशन के लिए Orbit लाइट दी है.&nbsp;&nbsp;</li> <li>फोन में 4500 mAh की बैटरी है जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फीचर से सिर्फ 5 मिनट में फोन 3 घंटे तक के लिए चार्ज हो जाता है.</li> <li>फोन में 6.43 इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले है.फोन में गेमिंग मोड है जिससे कोई फोन कॉल या नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं फोन को ब्लैक और गोल्ड के दो शेड में लॉन्च किया गया है.&nbsp; &nbsp;</li> </ul> <p><strong> <a title="Amazon Deal On OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers " href="https://ift.tt/piBlCoU" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers </a></strong></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wp1BHRG

Related Post