
<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Flipkart Festive Sale:</strong> भारत की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल का आज आखिरी दिन है. पिछले 4 दिनों में इन दोनों कंपनियों को 24 हजार करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं, जिससे उत्साहित होकर दोनों कंपनियां ग्राहकों की रिझाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन-कौन से प्रॉडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स के साथ त्यौहारी सीजन के लिए शॉपिंग कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अमेजन पर आप एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग और पेमेंट करने पर तुरंत 10 फीसदी तक का कैशबैक पा सकते हैं. जबकि फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank, AXIS Bank और Paytm से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>50-70% की छूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमेजन और फ्लिपकार्ट, ये दोनों कंपनियां कुछ प्रॉडक्ट्स पर 50 फीसदी से 70 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. इन प्रॉडक्ट्स में इलैक्ट्रोनिक्स सामान खासकर लैपटॉप्स, मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फर्नीचर पर 85% तक की छूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमेजन, फर्नीचर और गद्दों पर 85 फीसदी तक की भारी भरकम छूट दे रहा हैं. हालांकि इस डिस्काउंट को पाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिनिमम EMI स्कीम्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">फेस्टिव सीजन में सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की हर संभव कोशिश रही है, चाहे कैशबैक ऑफर्स हों या फिर सीधी छूट. इसके अलावा ई-कॉमर्स साइटों ग्राहकों को शानदार ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध करा रही हैं. ग्राहक महंगे से महंगे सामान को आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इन स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले त्योहारी सीजन सेल के दौरान इन कंपनियों ने पहले चार दिनों में 24,500 करोड़ रुपये (करीब 3.5 अरब डॉलर) से अधिक की कमाई की है. आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में करीब साढ़े 5 करोड़ लोगों ने इस ई-कॉमर्स साइटों पर शॉपिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर मिनट लगभग 1,100 मोबाइल फोन इन कंपनियों ने बेचे हैं. यूनिट्स के हिसाब से पहले चार दिनों (22-26 सितंबर) में 60-70 लाख मोबाइल बिके हैं. इस साल के फेस्टिव सीजन सेल के पहले चार दिन के आंकड़ें पिछले साल की फेस्टिव सेल के पहले चार दिनों में मुकाबले 1.3 गुना ज्यादा हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/qzfB1Lo 5 Security Camera: 3 हजार से कम का ये डिवाइस आपके घर और बच्चे सबको रखेगा सेफ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Chrome 106 Update: हाई सिक्योरिटी के साथ ये हैं इसकी खासियतें, जानें डाउनलोड करने का तरीका" href="
https://ift.tt/mJzlrk4" target="null" rel="nofollow">Google Chrome 106 Update: हाई सिक्योरिटी के साथ ये हैं इसकी खासियतें, जानें डाउनलोड करने का तरीका</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert