<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Sale On Redmi Phone:</strong> अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की डील रिवील हो रही है और इनमें सबसे शानदार ऑफर मोबाइल फोन पर मिल रहे हैं. अगर आपको भी 20 हजार रुपये से कम में 64MP कैमरा 5G और दमदार बैटरी वाला फोन लेना है तो Redmi K50i और Xiaomi 11 Lite NE 5G की डील जरूर चेक करें. ये 30 हजार रुपये से ज्यादा के फोन हैं जो सेल में फ्लैट 19,999 रुपये में मिलेंगे. इन फोन पर एक्सचेंज ऑफर अलग से है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5P8O6fd Great Indian Festival Deals And Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/xitpbXQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>फोन की कीमत 31,999 रुपये है और फिलहाल सेल 25,999 रुपये में मिल रहा है. 19% के डिस्काउंट के बाद अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसकी कीमत और कम होगी. सेल में ये फोन सिर्फ 19,999 रुपये में मिलेगा.</li> <li>फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है जिसमें पहला कैमरा प्राइमरी सेंसर के साथ 64MP का है. दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है फोन में AI नॉइस रिडक्शन एल्गोरिदम है जिससे दिन या रात में क्रिस्टल क्लीयर फोटो खींच सकते हैं. फोन में 4K क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं.</li> <li>फोन में 6.6 इंच की IPS LCD FH डिस्प्ले है. फोन में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में डुअल स्पीकर दिये हैं जिसमें Dolby Atmos टेक्नॉलोजी है साथ ही इसमें रिच डीप bass दिया है.फोन में 5,080mAh की बैटरी है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.ये फोन IP53 लेवल का है जिससे फोन डस्ट और पानी से खराब नहीं होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display " href="
https://amzn.to/3PNVaDh" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display </a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><br /><img src="
https://ift.tt/juIYthv" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Xiaomi 11 Lite NE 5G (Vinyl Black 6GB RAM 128 GB Storage) | Slimmest (6.81mm) & Lightest (158g) 5G Smartphone | 10-bit AMOLED with Dolby Vision | Additional Exchange Offers Available</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फोन की कीमत है 31,999 रुपये जो फिलहाल सेल में 25,999 रुपये में मिल रहा है. ये फोन भी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शानदार ऑफर में मिलने वाला है. इस फोन को ऑफर में सिर्फ 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एलेक्सा सपोर्ट वाल इस फोन में 64 MP Triple Rear कैमरा है जिसमें 8MP अल्ट्रा वाइड, 5MP सुपर मैक्रो कैमरा है .इस फोन 20MP का सेल्फी कैमरा है. फोन के कैमरे में मूवी इफेक्ट, मैजिक जूम, स्लो शटर, टाइम फ्रीज, नाइट टाइम लैप्स, लॉन्ग एक्पोजर मोड्स के समेत कई एडवांस फीचर हैं जिससे फोटो काफी अच्छे आते हैं</p> <p style="text-align: justify;">फोन में OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का स्क्रीन है.फोन में बेहतर ऑडियो के लिये Dolby विज़न सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.फोन में 33W fast charger के साथ ‎4250mAH लिथियम-पॉलिमर पावरफुल बैटरी है जो सिर्फ 58 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GBDKYZX Offer On Xiaomi 11 Lite NE 5G (Vinyl Black 6GB RAM 128 GB Storage) | Slimmest (6.81mm) & Lightest (158g) 5G Smartphone | 10-bit AMOLED with Dolby Vision | Additional Exchange Offers Available</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert