
<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi 12S Pro Launch :</strong> शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12S Pro की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. तारीख की बात करें, तो तारीख है 4 जुलाई 2022 और समय की बात करें, तो समय है शाम 3:30 बजे का. जी हां, Xiaomi 12S Pro स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 4 जुलाई 2022 को शाम के 3.30 बजे होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान शाओमी के नए स्पीकर्स, वैक्यूम क्लीनर, सिक्योरिटी कैमरा को भी पेश किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 12S Pro को चिपसेट सपोर्ट में पेश किया जा रहा है. इसका एक वेरिएंट MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ आने वाला है. वहीं दूसरा वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा Xiaomi के Upcoming Smartphone Xiaomi 12S Pro के लॉन्चिंग पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स की माने, तो Xiaomi 12S सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है, उनमें Xiaomi 12 Ultra, Xiaomi 12T और Xiaomi 12 Lite शामिल हैं. Xiaomi 12S सीरीज के स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिमाइज्ड फोटोग्राफी कैमरा एक्सपीरियंस दिए जाने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त यह भी अनुमान है कि इस सीरीज के बेस मॉडल को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Motorola G42 : 4 जुलाई को लॉन्च होगा मोटोरोला का यह धाकड़ स्मार्टफोन, ये हैं कमाल के फीचर्स" href="
abplive.com/technology/mobile/motorola-s-powerful-smartphone-will-be-launched-on-july-4-know-the-features-here-2156736" target="">Motorola G42 : 4 जुलाई को लॉन्च होगा मोटोरोला का यह धाकड़ स्मार्टफोन, ये हैं कमाल के फीचर्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Electric Car Sale: अप्रैल में Tata Motors की बिकी सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कार, 1 करोड़ की Audi etron भी बनी पसंद" href="
abplive.com/auto/car/tata-motors-sold-most-electric-cars-in-april-here-full-electric-car-sale-2155102" target="">Electric Car Sale: अप्रैल में Tata Motors की बिकी सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कार, 1 करोड़ की Audi etron भी बनी पसंद</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert