<p><strong>Amazon Great Indian Festival Sale:</strong> अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 108MP कैमरे वाले फोन सबसे सस्ती डील में मिल रहे हैं. इस सेल में प्रीमियम रेंज के फोन पर अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट, कैशबैक और डिस्काउंट कूपन अलग से मिल रहा है. इस सेल में सभी रेंज के स्मार्टफोन पर शानदार डील मिल रही है जिसमें प्रीमियम यूट्यूब और प्राइम मेंबरशिप के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट के भी ऑफर्स हैं.</p> <p><a href="
https://ift.tt/HNZM6Yv Great Indian Festival Sale Deals And Offers</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/kMpTcZd" /></p> <p><strong>1-Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers </strong></p> <p>अमेजन सेल में सबसे हाइलाइटेड डील है ये. इस फोन की कीमत है 85,999 जो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 49,999 रुपये में मिल रहा है. फोन की इस कीमत में SBI बैंक कार्ड का कैशबैक भी शामिल है. फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है. जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.फोन में 6.1 इंच की FHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है.</p> <p><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers " href="
https://ift.tt/xzGgLaS" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/pFoH8dh" /></p> <p><strong>2-Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone(Celestial Magic,8GB RAM,128GB Storage)|SD 888|120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Additional Exchange Offer|Get 3 Months of YouTube Premium Free! </strong></p> <p>फोन की कीमत है 49,999 लेकिन ऑफर में पूरे 30% का डिस्काउंट है और इसे 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 3 हजार का बैंक कैशबैक और 2 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन और है जिसके बाद सारे ऑफर्स मिलाकर इसे 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन को खरीदने पर 3 महीने की प्रीमियम यूट्यूब मेंबरशिप फ्री मिल रही है. फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. इसके अलावा एक 5MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन में HDR 10+ की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.</p> <p><a title="Amazon Deal On Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone(Celestial Magic,8GB RAM,128GB Storage)|SD 888|120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Additional Exchange Offer|Get 3 Months of YouTube Premium Free! " href="
https://ift.tt/0W13GAP" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone(Celestial Magic,8GB RAM,128GB Storage)|SD 888|120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Additional Exchange Offer|Get 3 Months of YouTube Premium Free!</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/uIGMs2L" /></p> <p><strong>3-Apple iPhone 12 (64GB) </strong></p> <p>अमेजन पर iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट आया है. आईफोन 12 पर फ्लैट 35% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 65,900 रुपये का फोन सेल में 35% के डिस्काउंट पर मिल रहा है जिसके बाद इसे 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. SBI के कार्ड के कैशबैक के बाद इसकी कीमत सिर्फ 42,499 रुपये रह जाती है. फोन पर 14,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है.आईफोन 12 में 12MP का डुअल कैमरा है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है .</p> <p><a title=" iPhone 12 (64GB) Deal On Amazon " href="
https://ift.tt/ft2AoOx" target="_blank" rel="nofollow noopener"> iPhone 12 (64GB) Deal On Amazon</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/NuXEj8T" /></p> <p><strong>4-OnePlus 10R 5G, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC) </strong></p> <p>OnePlus 10R 5G फोन की कीमत 38,999 रुपये जो डील में 15% के डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में मिल रहा है. सेल में इस फोन पर 1,500 रुपये का कैशबैक और 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन है जिसके बाद फोन को 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप भी मिल रही है. . फोन में 80W SUPERVOOC चार्जिंग है जिससे ये 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.फोन में 50MP का मेन कैमरा है .साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है. Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है.</p> <p><a title="Amazon Deal On OnePlus 10R 5G, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC) " href="
https://ift.tt/JvHMpzF" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OnePlus 10R 5G, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/StHCVz4" /></p> <p><strong>5-OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers </strong></p> <p>इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है लेकिन ऑफर में मिल रहा है 22,999 रुपये में. फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,500 का इंस्टेंट कैशबैक है. इस फोन पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा AI के साथ 64MP का है फोन में एक डेप्थ कैमरा है और दूसरा माइक्रोलेंस कैमरा है जिससे छोटे ऑबजेक्ट की फोटो क्लिक की जा सकती है. फोन में 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा है जिसमें Sony IMX709 Sensor लगा है.फोन में 6.43 इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले है.</p> <p><a title="Amazon Deal On OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers" href="
https://ift.tt/iGhEvsY" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OPPO F21s Pro (Dawnlight Gold, 8GB RAM, 128 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers</a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JA1NRsT
comment 0 Comments
more_vert