
<p style="text-align: justify;"><strong>Air India Flights for Doha:</strong> टाटा ग्रुप के एयर इंडिया (Air India) के टेक ओवर के बाद से ही लगातार सर्विस में बदलाव देखा जा रहा है. अब एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत के कई शहरों से कतर की राजधानी दोहा के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का निर्णय लिया है. यह फ्लाइट भारत के बड़े शहर जैसे मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के बीच ऑपरेट करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि यह फ्लाइट्स भारत से दोहा डायरेक्ट होगीं. यह उड़ानें 30 अक्टूबर के बाद से शुरू होगी. एयर इंडिया ने यह फैसला कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) को देखते हुए लिया है. इसके अलावा कंपनी दिल्ली से दोहा डायरेक्ट फ्लाइट का पहले से ही संचालन कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी फ्लाइट्स करेंगी ऑपरेट?</strong><br />खबरों के मुताबिक एयर इंडिया की यह फ्लाइट्स 30 अक्टूबर से ऑपरेट करेगी और इनकी संख्या 30 होगी. मुंबई से 13, 4 हैदराबाद से , 3 चेन्नई से फ्लाइट ऑपरेट करेगी. वहीं दिल्ली से दोहा जानें फ्लाइट्स की संख्या अलग है. इसके अलावा हाल ही में एयर इंडिया ने देश के घरेलू रूटों पर 14 नई फ्लाइट्स भी शुरू की है. यह फ्लाइट देश के प्रमुख शहर जैसे दिल्ली-बेंगलुरु, दिल्ली-बेंगलुरु और मुंबई-चेन्नई के रूट्स पर चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फुटबॉल फैंस को होगा फायदा</strong><br />एयर इंडिया के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने यह फैसला कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) को देखते हुए लिया है. भारत समेत पूरी दुनिया में फुटबॉल के करोड़ों फैंस हैं. ऐसे में इन फैंस को मैच देखने जाने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है. ऐसे में भारत से फैंस आसानी से दोहा जाकर इस वर्ल्ड कप का लाइव मैच देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनियों में कंपटीशन से घटे टिकटों के दाम</strong><br />सरकार द्वारा हवाई किराए पर लगी पाबंदी को हटाने का फायदा यात्रियों को खूब हो रहा है. पाबंदी हटने से एयरलाइन कंपनियों को टिकटों के दाम अपने हिसाब से तय करने का अधिकार मिल गया है. ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने लिए कंपनियों ने टिकट के दाम 25 फीसदी तक कम कर दिए हैं. नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने मुंबई से अहमदाबाद, मुंबई से बेंगलुरु और बेंगलुरु से कोच्चि की हवाई टिकट 25 प्रतिशत तक सस्‍ती कर दी हैं. इंडिगो ने भी कई रूट्स पर किराया कम किया है. इंडिगो ने बेंगलुरु से मुंबई का किराया घटाकर 2269 रुपये कर दिया है. मुंबई से बेंगलुरु जाने के लिए 13 सितंबर को 2418 रुपये इंडिगो फ्लाइट से यात्रा करने पर खर्च करने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्राइस कैप हटने के बाद कंपनियों की बीच बढ़ा कंपटीशन</strong><br />सितंबर से फ्लाइट पर लगने वाला प्राइस कैप हट चुका हैं. इसका सीधा फायदा यात्रियों को हो रहा है क्योंकि देश की कई बड़े कंपनियां यात्रियों को अपनी तरफ खिंचने के लिए अपने फ्लाइट टिकट के प्राइस में लगातार कमी कर रही हैं. कई कंपनी ने अपने टिकट प्राइस में 25% तक की कमी की है. इसमें अकासा एयर, इंडिगो जैसे कंपनियां शामिल हैं. अकासा एयर (Akasa Air) सस्ता हवाई सफर का लाभ देने के लिए अपने कई रूट्स जैसे मुंबई से बेंगलुरु, मुंबई से अहमदाबाद और बेंगलुरु से कोच्चि जैसे रूट्स पर सस्ती दरों में घूमने का मौका देगी. अकासा एयर ने इस सभी रूट्स पर फ्लाइट टिकट में करीब 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी ही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/EFnUogm Paksha 2022: पितृपक्ष में कार जैसी चीजों की सेल में दर्ज की जा सकती है गिरावट! देखिए क्या खरीदना माना जाता है अशुभ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/XsOGMRu Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert