
<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan:</strong> बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आलीशान घर मन्नत के बारे में चर्चा काफी रहती है. पठान मूवी के सुपरस्टार शाहरुख की तरह उनका शानदार घर बेहद उम्दा है. हजारों की संख्या में फैंस का जमावड़ा अक्सर शाहरुख के बंगले मन्नत (Mannat) के बाहर लगा रहता है. या ये कह लीजिए कि फैंस के लिए मन्नत घर कम टूरिस्ट प्वाइंट ज्यादा है. लेकिन शाहरुख के घर मन्नत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत उनके घर की 25 लाख रुपए की कीमत वाली नेम प्लेट गायब हो गई है. </p> <p style="text-align: justify;">हिंदी सिनेमा जगत के बादशाह शाहरुख खान का आलीशान बंगला मुंबई के ब्रांदा बेंड स्टेंड पर मौजूद है. किंग खान की एक झलक पाने के लिए फैंस भारी संख्या में उनके घर मन्नत के बाहर हमेशा मौजूद रहते हैं. ऐसे में फैंस ने हाल ही में यह नोटिस किया है कि शाहरुख के बंगले के बाहर लगी मन्नत नाम की नेम प्लेट गायब हो गई है. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर चारों तरफ इस बात की चर्चा गर्म होने लगी, कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, जो एसआरके के बंगले की नाम प्लेट को हटाना पड़ गया. बता दें की कुछ दिन पहले ही मन्नत पर इस 25 लाख रुपए की कीमत वाली नई नेम प्लेट को लगाया था. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Live from our Jannat ❤️<a href="
https://twitter.com/hashtag/ShahRukhKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShahRukhKhan</a> <a href="
https://t.co/47XB3wmDyi">
pic.twitter.com/47XB3wmDyi</a></p> — Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) <a href="
https://twitter.com/TeamSRKWarriors/status/1529792975500324865?ref_src=twsrc%5Etfw">May 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="et">Aaj <a href="
https://twitter.com/hashtag/Mannat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Mannat</a> se name plate gayab hai matlab full on experiment chal raha hai <a href="
https://twitter.com/gaurikhan?ref_src=twsrc%5Etfw">@gaurikhan</a> <a href="
https://t.co/v6ddOlx2H4">
pic.twitter.com/v6ddOlx2H4</a></p> — Javed (@JoySRKian_2) <a href="
https://twitter.com/JoySRKian_2/status/1524368169724305410?ref_src=twsrc%5Etfw">May 11, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मन्नत पर चल रहा है मरम्मत का काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान के घर मन्नत से अचानक से गायब हुई नेम प्लेट को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि उनके इस घर पर फिलहाल मरम्मत का काम जारी है, जिसकी वजह से नेम प्लेट को कुछ समय के लिए हटाया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के गायब होने की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. कई ट्वीटर यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि मन्नत की नेम प्लेट चोरी हो गई है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मालूम हो कि शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म पठान में काफी व्यस्त चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'" href="
https://ift.tt/XEjySIL" target="">Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'</a></p> <p><a title="Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत" href="
https://ift.tt/7TB2C8c" target="">Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert