MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

7th Pay Commission: नवरात्रि से पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! सरकार DA बढ़ोतरी का कर सकती है ऐलान

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>7th Pay Commission Update:</strong> केंद्रीय कर्मचारी लंबे वक्त से अपने सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) को बढ़ाने की जल्द ही घोषणा कर सकती है. कर्मचारियों को यह खुशखबरी सितंबर के आखिरी हफ्ते यानी नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. गणेश उत्सव खत्म होने के बाद नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भैईया दूज का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से बढ़कर 38% हो सकता है. सरकार डीए में कुल 4% की बढ़ोतरी कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी कर्मचारियों को होगा फायदा?</strong><br />इस डीए बढ़ोतरी का सीधा फायदा 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को हो सकता है. इसके साथ ही ही मीडिया रिपोर्ट यह भी दावा कर रही है कि कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अक्टूबर 2022 से मिल सकती है. &nbsp;कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के जून के आंकड़ों को देखते हुए सरकार कम से कम 4% तक महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. गौरतलब है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी देश की महंगाई स्थिति (Inflation Hike) को देखते हुए करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई भत्ता को लेकर कई फेक न्यूज भी सर्कुलेट</strong><br />हाल ही में सोशल मीडिया पर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (Department of Expenditure) का नोटिफिकेशन बहुत तेजी से वायरल हो रहा था. इस नोटिफिकेशन में दावा किया जा रहा था कि सरकार ने &nbsp;23 अगस्त 2022 को महंगाई भत्ता बढ़ाने पर निर्णय ले लिया है, लेकिन आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB Fact Check) &nbsp;का फैक्ट चेक करके बताया है कि सरकार ने अभी तक इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में इस तरह की किसी भी फर्जी खबर पर विश्वास न करें.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">A <a href="https://twitter.com/hashtag/Fake?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Fake</a> order circulating on <a href="https://twitter.com/hashtag/WhatsApp?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WhatsApp</a> is claiming that the additional instalment of Dearness Allowance will be effective from 01.07.2022<a href="https://twitter.com/hashtag/PIBFactCheck?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PIBFactCheck</a><br /><br />▶️Department of Expenditure has not issued any such order<a href="https://twitter.com/FinMinIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@FinMinIndia</a> <a href="https://t.co/UZBxDsZuol">pic.twitter.com/UZBxDsZuol</a></p> &mdash; PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href="https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1562726408274595841?ref_src=twsrc%5Etfw">August 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी बढ़ सकती है सैलरी</strong><br />फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर सरकार इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती हैं तो यह 38 प्रतिशत हो जाएगा. ऐसे में अगर आपकी मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये हैं तो आपका कुल डीए 6,840 रुपये और कुल फायदा 720 रुपये प्रति माह का होगा. वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी 54,000 रुपये 56,000 रुपये पर आपको डीएम के रूप में 27,312 रुपये &nbsp;मिलेंगे. इसमें आपको प्रति माह कुल 2,276 रुपये का फायदा होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/c5ROZnk Doorstep Banking: स्टेट बैंक के अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! घर पर मिलेगा 20,000 रुपये तक कैश, जानिए डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/i7B9ePL Office: बार-बार डाक घर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर! घर बैठे ऑनलाइन सर्विस के जरिए इन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में करें निवेश</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93