<p><strong>5G Services Launch:</strong> नवरात्रि ( Navratri 2022) के पावन त्योहार के दौरान एक अक्टूबर, 2022 को देश में 5जी मोबाइल सर्विसेज ( 5G Mobile Services) की लॉन्चिंग होने जा रही है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/KBacnPm" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ( Narendra Modi) एक अक्टूबर को 5जी मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च करेंगे. अक्टूबर महीने से बड़े शहरों में 5जी मोबाइल सर्विसेज की लॉन्चिंग होगी बाद में छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा. दूरसंचार विभाग के वेबसाइट के मुताबिक इंडिया मोबाइल कांग्रेस की तीन दिनों के कॉंफ्रेस के दौरान इस सेवा को लॉन्च करने जा रहे हैं. </p> <p>5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार को स्पेक्ट्रम की पहली किस्त का भुगतान कर दिया है. भारती एयरटेल ने 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है. रिलायंस जियो ने 7864 करोड़ रुपये की पहली किस्त दे चुकी है. सभी टेलीकॉम कंपनियां द्वारा 17,876 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के बाद उन्हें स्पेक्ट्रम अलॉट किया जा चुका है. स्पेक्ट्रम की बोली के टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे ही सरकार को भुगतान किया वैसे ही सरकार ने स्पेक्ट्रम का आवंटन भी कर दिया था. </p> <p>इससे पहले टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर कोने में 5जी सर्विसेज उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द 5जी मोबाइल सर्विसेज का रोलआउट हो. टेलीकॉम कंपनियां इस दिशा में कार्य कर रही है और इंस्टालेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार की हर संभव कोशिश होगी कि 5जी मोबाइल सेवा अफोर्डेबल रहे. </p> <p>रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के 45वें एजीएम (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने कहा था कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) दीपावली (Diwali) तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद 2023 के आखिर तक देश के हर कोने में 5जी सेवा उपलब्ध होगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता" href="
https://ift.tt/tMscA30" target="null">DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/4pQdHEU Rules: 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव! आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां चेक करें डिटेल्स</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyYION0
comment 0 Comments
more_vert