MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Xiaomi Sale: चल रहा है शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मिल रही 15 हजार तक की छूट

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Independence Day Sale:</strong> शाओमी (Xiaomi) की Xiaomi Independence Day और Rakhi सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 6 से 11 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. आइए इस सेल और मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स में जानते है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi 12 Pro पर मिल रही भारी छूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">Xiaomi की इस सेल में आप Xiaomi 12 Pro को 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस फोन को 67,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था. फोन पर सेल में 13 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और SBI क्रेडिट कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 1,500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलती है. इस फोन में लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी मिलती है. Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. साथ ही फोन में तीन फ्लैगशिप कैमरे, 50 mp (OIS सपोर्ट के साथ), 50 mp का पोट्रेट और 50 mp का अल्ट्रा वाइड दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32 mp का कैमरा मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5G फोन पर भी मिल रही भारी छूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत में जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू होने वाली है. इसे ध्यान में रखते हुए शाओमी की इस सेल में 5G फोन को खरीदने का भी अच्छा मौका दे रहा है. Xiaomi Independence Day और Rakhi सेल में शाओमी का हाल ही में लॉन्च Redmi K50i 5G को भी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ 24,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फोन पर भी मिल रही धमाकेदार छूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाओमी (Xiaomi) की Xiaomi Independence Day और Rakhi सेल में 10 हजार से लेकर मंहगे फोन पर भी भारी छूट मिल रही है. शाओमी की इस सेल में 43,000 रुपये कीमत वाले 120W Xiaomi HyperCharge को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में मिड रेंज के 24,999 रुपये कीमत वाले &nbsp;Redmi Note 11 Pro+ 5G फोन को 5 हजार की छूट के बाद 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही बजट सेगमेंट के Redmi 10A Sport के 6 जीबी रैम+120 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5G Plan: Jio, Airtel और Vi में किसका 5G प्लान होगा सबसे सस्ता?" href="abplive.com/technology/mobile/whose-5g-plan-will-be-the-cheapest-among-jio-airtel-and-vi-2186251" target="">5G Plan: Jio, Airtel और Vi में किसका 5G प्लान होगा सबसे सस्ता?</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz