West Bengal Politics: 'लोग उन्हें जूतों से मारेंगे', बोले दिलीप घोष तो सौगत रॉय दिया ऐसा रिएक्शन, जानिए क्यों छिड़ी जुबानी जंग
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal: </strong>भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने यह कहकर विवाद खड़ा दिया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता सौगत रॉय (Saugata Roy) अपने उस बयान के लिए "जूतों से पीटे जाएंगे" जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के आलोचकों के बारे में कुछ कहा था. दिलीप घोष के बयान पर सौगत रॉय ने तीखी प्रतिक्रिया दी. रॉय ने कहा कि बीजेपी नेता ने "औपचारिक शिक्षा" नहीं ली है और वह तृणमूल के संपर्क में हैं क्योंकि बीजेपी को अब उन पर भरोसा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उन लोगों की चमड़ी उतारकर जूते बनाए जाएंगे</strong><br />तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा था कि पार्टी के दो नेताओं की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों के नेता पार्टी को अनुचित तरीके से निशाना बना रहे हैं. रॉय ने कहा था, "उन लोगों की चमड़ी उतारकर जूते बनाए जाएंगे जो मानते हैं कि वे विरोध की आड़ में पार्टी को बदनाम करके ऐसे ही निकल सकते हैं." बहरहाल, उन्होंने बाद में इस बयान पर खेद व्यक्त किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CBI Raid: शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है, मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर गौतम गंभीर का तंज" href="https://ift.tt/0f8ITxb" target="">CBI Raid: शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है, मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर गौतम गंभीर का तंज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सौगत रॉय की सुनकर हम हैरान</strong><br />दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को कहा, "सौगत रॉय वरिष्ठ नेता हैं. वह एक समय पर प्रोफेसर रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने विपक्ष के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे सुनकर हम हैरान हैं. वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि चमड़ी उतारकर जूते बनाए जाएंगे. वह दिन दूर नहीं है, जब लोग उन्हें जूतों से पीटेंगे. तृणमूल के नेताओं को राज्य के विभिन्न हिस्सों में जूतों से पीटा जाएगा." रॉय ने कहा कि वह बीजेपी नेता के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलीप घोष पर बीजेपी को भरोसा नहीं</strong><br />सौगत रॉय ने कहा, "ऐसे व्यक्ति की बात पर टिप्पणी करना मेरी गरिमा के खिलाफ है, जिसने बहुत कम या कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है. दिलीप घोष स्वयं हमारे दल के संपर्क में हैं, क्योंकि बीजेपी नेतृत्व अब उन पर भरोसा नहीं करता." वहीं पार्थ चटर्जी को एक स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और अनुब्रत मंडल को एक मवेशी तस्करी मामले में जांच एजेंसी के साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Har Ghar Jal Utsav: जनभागीदारी, साझेदारी और इच्छाशक्ति... जल जीवन मिशन की सफलता के पीएम मोदी ने बताए ये चार मजबूत स्तंभ" href="https://ift.tt/cvVC7nr" target="">Har Ghar Jal Utsav: जनभागीदारी, साझेदारी और इच्छाशक्ति... जल जीवन मिशन की सफलता के पीएम मोदी ने बताए ये चार मजबूत स्तंभ</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert