
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepak Chahar and Axar Patel:</strong> जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) के दो खिलाड़ी BCCI टीवी पर जमकर मसखरी करते हुए नजर आए. ये खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) थे. यहां अक्षर पटेल 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए दीपक चाहर का इंटरव्यू ले रहे थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की अच्छे से खींचाई की. इन खिलाड़ियों की बातचीत में युजवेंद्र चहल का भी खास जिक्र हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">अक्षर पटेल ने वीडियो की शुरुआत में दीपक चाहर को एबीडी के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने कहा, 'आज हरारे में मैं अपने साथ लेकर आया हूं हमारे एबीडी, यानी दीपक भाई' इसके बाद अक्षर ने दीपक से पूछा, 'शुरुआत में आप लड़खड़ा रहे थे और उसके बाद जो गेंदबाजी की, वो कमाल की रही. आपने कैसे लय हासिल की?' इस पर दीपक चाहर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए बताया, 'लैंडिंग एरिया काफी सख्त था. इसी वजह से जूते के स्पाइक्स अंदर नहीं जा पा रहे थे. लेकिन, जैसे-जैसे वो एरिया खुरदुरा होता गया. मेरी लैंडिंग ठीक हो गई और फिर जैसे ही मुझे पहला विकेट मिला तो मेरा आत्मविश्वास लौट आया.'</p> <p style="text-align: justify;">अक्षर पटेल ने यहां दूसरा सवाल पूछा कि आप दो, ढाई महीने से बाहर थे, एनसीए में आपन रिहैब किया तो अब जिम्बाब्वे आने के पहले आपका माइंडटेस कैसा था? इस पर भी दीपक चाहर ने अक्षर की गलती पकड़ते हुए कहा, 'दो, ढाई नहीं पूरे साढ़े छह महीने हो गए हैं. काफी टाइम से मैदान में वापसी का इंतजार कर रहा था. पिछला वक्त काफी मुश्किल और खराब रहा.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद दीपक चाहर ने अक्षर पटेल से एक सवाल कर डाला. उन्होंने कहा, 'और आप बताइये, आप लगातार इतनी बढ़िया परफार्मेंस करते आ रहे हैं. आपने किसी इंसान (युजवेंद्र चहल) की जगह भी ले ली है. इंटरव्यू भी आप ही ले रहे हैं. जिम्बाब्वे में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव भी आपको ही है.' इस पर अक्षर ने जवाब दिया, 'हां पिछले दो दौरे से मैं यहां पर आ रहा हूं लेकिन पता नहीं चल रहा कि मैं सीनियर हो गया हूं या नहीं.' इस पर दोनों खूब हंसते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Of making a strong comeback & putting in a solid show with the ball 💪<br /><br />𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this post-match chat between <a href="
https://twitter.com/deepak_chahar9?ref_src=twsrc%5Etfw">@deepak_chahar9</a> & <a href="
https://twitter.com/akshar2026?ref_src=twsrc%5Etfw">@akshar2026</a> after <a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a>'s win in the first <a href="
https://twitter.com/hashtag/ZIMvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ZIMvIND</a> ODI. 👌 👌 - By <a href="
https://twitter.com/ameyatilak?ref_src=twsrc%5Etfw">@ameyatilak</a><br /><br />Full interview 🎥 🔽<a href="
https://ift.tt/s8yFRNu> <a href="
https://t.co/4Bhxbm8Od9">
pic.twitter.com/4Bhxbm8Od9</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1560476649828651011?ref_src=twsrc%5Etfw">August 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इसी तरह बातों का सिलसिला जब अंत पर पहुंचता है तो अक्षर कहते हैं कि अच्छा है, आप ऐसे ही कमबैक करते रहो. इस पर दीपक कहते हैं कि और आप इसी तरह इंटरव्यू लेते रहो. तो इस पर अक्षर हंसते हुए कहते हैं, 'चहल भाई फिर क्या करेंगे, चहल टीवी भी तो चलाना है.' इस पर दीपक कहते हैं कि हर किसी का टाइम आता है अब आपका टाइम आ गया है. इसी के साथ हंसी मजाक का सिलसिला यहीं खत्म हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच " href="
https://ift.tt/QaERjZK" target="">IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच </a> </strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप " href="
https://ift.tt/Wep7fvK" target="">Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप </a></strong></div> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert