MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'खुद के पैसों की खरीदी हुई कॉफी टेस्टी लगती है', शादी के बाद महिलाओं के काम ना करने पर क्या बोलीं Vidya Balan?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Vidya Balan On Women:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) एक बेबाक शख्सियत हैं, जो अपनी राय बेझिझक अपनी राय रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत से ये साबित किया है कि, महिला केंद्रित भी फिल्म इंडस्ट्री में कमाल दिखा सकती हैं. &lsquo;द डर्टी पिक्चर&rsquo; में सिल्क की भूमिका हो या फिर &lsquo;कहानी&rsquo; में एक प्रेग्नेंट महिला बनकर अकेले अपने पति को ढूंढना हो, एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है.</p> <p style="text-align: justify;">विद्या बालन ने हमेशा महिलाओं के हक के लिए बात किया है. शादी के बाद भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं और बोल्ड सींस करने में भी हिचक महसूस नहीं करती हैं. हाल ही में, विद्या बालन ने &lsquo;सवाल-जवाब&rsquo; सेशन किया. इस दौरान उन्होंने उन महिलाओं को लेकर कमेंट किया है, जो काम नहीं करती हैं. एक फैन ने जब विद्या बालन से पूछा, &ldquo;क्या ये गलत है कि, एक महिला शादी के बाद काम नहीं करती है और अपने पति पर फाइनेंशियली डिपेंड रहती हैं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>काम ना करने वाली महिलाओं पर बोलीं विद्या बालन</strong></p> <p style="text-align: justify;">विद्या बालन ने काम ना करने वाली महिलाओं के बारे में कमेंट किया और एक जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा, &ldquo;नहीं, बिल्कुल नहीं. ये उनकी चॉइस है, लेकिन मैं पर्सनली ऐसा महसूस करती हूं कि, एक कॉफी तभी टेस्टी लगती है जब आप इसे खुद खरीदकर पीते हैं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/OVFX46A" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>विद्या बालन के साथ घर के काम में मदद कराते हैं पति सिद्धार्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) के साथ शादी की है. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि, क्या उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर घर के कामों में उनका हाथ बटाते हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, &ldquo;बहुत! आखिरकार ये हमारा घर है.&rdquo; एक फैन ने विद्या बालन से पूछा, सेम पोस्ट होने के बावजूद महिलाओं की सैलरी कम क्यों होती है? एक्ट्रेस ने कहा, &ldquo;इस सवाल का जवाब मुझे भी चाहिए!&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/bU7H8R4" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/zDbMEyZ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पहचाना! फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज फिल्म इंडस्ट्री पर करता है राज, टॉप एक्ट्रेसेस भी हार चुकी हैं अपना दिल" href="https://ift.tt/6xedriT" target="_blank" rel="noopener">पहचाना! फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज फिल्म इंडस्ट्री पर करता है राज, टॉप एक्ट्रेसेस भी हार चुकी हैं अपना दिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kesariya Song: ब्रह्मास्त्र के 'केसरिया सॉन्ग' ने बनाया रिकॉर्ड, दो हफ्तों में हासिल किया ये कीर्तिमान" href="https://ift.tt/YsBHEIF" target="_blank" rel="noopener">Kesariya Song: ब्रह्मास्त्र के 'केसरिया सॉन्ग' ने बनाया रिकॉर्ड, दो हफ्तों में हासिल किया ये कीर्तिमान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc