MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Video: फिर मुंह छिपाकर ऐसे निकले शिल्‍पा शेट्टी के पति Raj Kundra, लोग कहने लगे- क्‍या जिंदगी हो गई...

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Trolled: </strong>एडल्&zwj;ट फिल्&zwj;में बनाने के आरोप में जेल की सजा काट चुके शिल्&zwj;पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर पब्लिक प्&zwj;लेस पर अपना मुंह छिपाते नजर आए. वो भी एक अजीबो-गरीब फेस शील्&zwj;ड से. इसको लेकर उन्&zwj;हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. यह कुछ-कुछ वेल्डिंग शील्&zwj;ड जैसा भी दिख रहा है. शायद इसी वजह से लोग उन्&zwj;हें &lsquo;वेल्डिंग वाले भइया&rsquo; भी कहकर बुला रहे हैं. कुछ ने कहा है कि ऐसा काम ही क्&zwj;यों किया, जो इस तरह मुंह छिपाना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शिल्&zwj;पा का अपने पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप राज को उस अजीबो-गरीब फेस शील्&zwj;ड में देख सकते हैं. दोनों किसी रेस्&zwj;टोरेंट के बाहर नजर आ रहे हैं. राज जैसे ही कार से बाहर निकलते हैं, उन्&zwj;हें देख कर पैपराजी उन्&zwj;हें कैमरे में कैद करने के लिए पीछे पड़ जाते हैं. हालांकि कई बार कहने के बावजूद भी वह अपना फेस शील्&zwj;ड नहीं हटाते हैं और वेन्&zwj;यू पर चले जाते हैं. राज को ब्&zwj;लैक पैंट के साथ मैचिंग शर्ट और ब्&zwj;लैक लेदर जैकेट में देखा जा सकता है और उनका फेस शील्&zwj;ड भी ब्&zwj;लैक कलर का ही था.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस दौरान ब्&zwj;लू कलर के वन पीस में ग्&zwj;लैमरस लग रहीं शिल्&zwj;पा ने पैपराजियों को खूब पोज दिए. वहीं राज के साथ पोज देने की बात पर शिल्&zwj;पा ने हंसते हुए कहा, &lsquo;&rsquo;सर गैलो&rsquo;&rsquo;. &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Raj Kundra and Shilpa Shetty spotted At Worli Bastian <a href="https://twitter.com/hashtag/ShilpaShetty?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ShilpaShetty</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RajKundra?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RajKundra</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SUKHEE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SUKHEE</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/sonaljoshi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#sonaljoshi</a> <a href="https://t.co/z3CU0BYHZN">pic.twitter.com/z3CU0BYHZN</a></p> &mdash; BollywoodMDB (@BollywoodMDB) <a href="https://twitter.com/BollywoodMDB/status/1555114827999113216?ref_src=twsrc%5Etfw">August 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं और राज (Raj Kundra) को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है, &lsquo;&rsquo;मुंह काला करके घूमना कोई इनसे सीखे. वे यूथ को क्&zwj;या सीखा रहे हैं.&rsquo;&rsquo; वहीं एक अन्&zwj;य ट्रोल करने वाले ने लिखा है, &lsquo;&rsquo;क्&zwj;या जिंदगी हो गई है.&rsquo;&rsquo; एक ने यहां तक कहा है, &lsquo;&rsquo;अब क्&zwj;या ये पूरी उमर ऐसे ही मुंह छिपाएंगे.&rsquo;&rsquo; कुछ तो &lsquo;वेल्डिंग वाले भइया&rsquo; बुला रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..." href="https://ift.tt/JpaEQfj" target="">Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Entertainment News Live: सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, अक्षय कुमार के छलक पड़े आंसू" href="https://ift.tt/mwaZlXJ" target="">Entertainment News Live: सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, अक्षय कुमार के छलक पड़े आंसू</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD