<p style="text-align: justify;"><strong>Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Trolled: </strong>एडल्‍ट फिल्‍में बनाने के आरोप में जेल की सजा काट चुके शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते नजर आए. वो भी एक अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड से. इसको लेकर उन्‍हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. यह कुछ-कुछ वेल्डिंग शील्‍ड जैसा भी दिख रहा है. शायद इसी वजह से लोग उन्‍हें ‘वेल्डिंग वाले भइया’ भी कहकर बुला रहे हैं. कुछ ने कहा है कि ऐसा काम ही क्‍यों किया, जो इस तरह मुंह छिपाना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शिल्‍पा का अपने पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप राज को उस अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड में देख सकते हैं. दोनों किसी रेस्‍टोरेंट के बाहर नजर आ रहे हैं. राज जैसे ही कार से बाहर निकलते हैं, उन्‍हें देख कर पैपराजी उन्‍हें कैमरे में कैद करने के लिए पीछे पड़ जाते हैं. हालांकि कई बार कहने के बावजूद भी वह अपना फेस शील्‍ड नहीं हटाते हैं और वेन्‍यू पर चले जाते हैं. राज को ब्‍लैक पैंट के साथ मैचिंग शर्ट और ब्‍लैक लेदर जैकेट में देखा जा सकता है और उनका फेस शील्‍ड भी ब्‍लैक कलर का ही था.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस दौरान ब्‍लू कलर के वन पीस में ग्‍लैमरस लग रहीं शिल्‍पा ने पैपराजियों को खूब पोज दिए. वहीं राज के साथ पोज देने की बात पर शिल्‍पा ने हंसते हुए कहा, ‘’सर गैलो’’. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Raj Kundra and Shilpa Shetty spotted At Worli Bastian <a href="
https://twitter.com/hashtag/ShilpaShetty?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShilpaShetty</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/RajKundra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RajKundra</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SUKHEE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SUKHEE</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/sonaljoshi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#sonaljoshi</a> <a href="
https://t.co/z3CU0BYHZN">
pic.twitter.com/z3CU0BYHZN</a></p> — BollywoodMDB (@BollywoodMDB) <a href="
https://twitter.com/BollywoodMDB/status/1555114827999113216?ref_src=twsrc%5Etfw">August 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं और राज (Raj Kundra) को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है, ‘’मुंह काला करके घूमना कोई इनसे सीखे. वे यूथ को क्‍या सीखा रहे हैं.’’ वहीं एक अन्‍य ट्रोल करने वाले ने लिखा है, ‘’क्‍या जिंदगी हो गई है.’’ एक ने यहां तक कहा है, ‘’अब क्‍या ये पूरी उमर ऐसे ही मुंह छिपाएंगे.’’ कुछ तो ‘वेल्डिंग वाले भइया’ बुला रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..." href="
https://ift.tt/JpaEQfj" target="">Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Entertainment News Live: सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, अक्षय कुमार के छलक पड़े आंसू" href="
https://ift.tt/mwaZlXJ" target="">Entertainment News Live: सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, अक्षय कुमार के छलक पड़े आंसू</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mK8s7vD
comment 0 Comments
more_vert