
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Ladakh Tour Package:</strong> जिन लोगों को भी बर्फीली पहाड़ियां पसंद है उनका सपना होता है कि वह एक बार लेह लद्दाख की टूर जरूर करें. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अगस्त के महीने में अपने सैलानियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप किफायती दाम में लेह लद्दाख का टूर (Leh Ladakh Tour) पूरा कर सकते हैं. इस पैकेज में यात्रियों को रहने खाने, फ्लाइट से ट्रैवल करने के अलावा और कई तरह की सुविधाएं मिलती है. अगर आप भी इस टूर पैकेज के जरिए आपने लेह लद्दाख घूमने (IRCTC Leh Ladakh Tour) के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो हम आपको इस पैकेज के सारे डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-</strong><br />आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने इस टूर की शुरुआत की है. यह पैकेज हैदराबाद से शुरू होगा. यह पैकेज टूर 7 दिन और 6 रात का है. इस पैकेज के लिए आपको कम से कम 41,360 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज में आपको लेह लद्दाख के कई जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Magical charm of Himalayas, pristine Pangong lake, & more adventure to be unlocked. Book with IRCTCTourism's package starting from ₹ 41360/- pp* . Visit <a href="
https://ift.tt/gVu6pFM> *T&C Apply<a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1559785262703869953?ref_src=twsrc%5Etfw">August 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेह लद्दाख पैकेज के डिटेल्स-</strong><br />पैकेज का नाम- Leh With Turtuk Ex Hyderabad<br />समय सीमा-7 दिन और 6 रात<br />डेस्टिनेशन-हैदराबाद-दिल्ली-लेह-नुब्रा वैली-तुर्तुक-पैंगोंग झील-लेह-दिल्ली-हैदराबाद<br />ट्रैवल मोड-फ्लाइट मोड<br />ट्रैवल डेट-25 जुलाई 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेह लद्दाख पैकेज में मिलेगी कई सुविधाएं-</strong><br /><strong>1.</strong> आपको हैदराबाद से दिल्ली जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>2.</strong> आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल फैसिलिटी मिलेगी.<br /><strong>3.</strong> आपको पूरे टूर में ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>4.</strong> आपके पूरे टूर का इंश्योरेंस किया जाएगा.<br /><strong>5.</strong> हर यात्री को साथ में जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा.<br /><strong>6.</strong> आपको पूरी यात्रा के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेह लद्दाख पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">अकेले यात्रा करने पर आपको 46, 910 रुपये चुकाने होंगे.</li> <li style="text-align: justify;">वहीं दो लोगों को 41,965 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 41,360 रुपये का शुल्क देना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dfU4WFz Train in India: रेलवे ने बुलेट ट्रेन को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया कितना पूरा हो गया काम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/J3G5zCA Rates Hike: PNB के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने अपने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert