
<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena's Son Taimur Went To Watch Bhool Bhulaiya 2:</strong> पिछले दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) का जादू हर किसी पर छाया रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म को बच्चे से बुढ़े तक हर किसी ने देखा और एन्जॉय किया. केवल आम जनता ही नहीं बल्कि पटौदी खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान भी इस फिल्म के बड़े फैन हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) को लेकर कई सारी बातचीत करती नजर आईं. इन दिनों करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने परिवार और दोनों बेटों तैमूर और जेह अली खान को लेकर ढेर सारी बातें की. करीना ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली बार पांच साल के तैमूर ने कोई बॉलीवुड देखी है. वह भी करीना कपूर और सैफ अली खान की नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तैमूर ने देखी कार्तिक की भूल भुलैया 2</strong><br />करीना कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिता सैफ अली खान के साथ हाल ही में तैमूर पहली हिंदी फिल्म देखने के सिनेमाघर में गए थे और उन्होंने जो फिल्म देखी वह थी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2'. करीना ने आगे बताया कि तैमूर अली खान को वह फिल्म बहुत ही पसंद आई. करीना के मुताबिक, तैमूर को हॉरर फिल्में पसंद हैं. अब वह बार बार फिल्म की कहानी सुनाने के लिए करीना से कहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने सफलता के झंडे ऐसे गाड़े की अब इसके तीसरे पार्ट के लिए भी दर्शक इंतजार में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/E3nTJwI आलिया भट्ट की इस फिल्म में शेफाली शाह खुद से छोटे एक्टर को करती दिखीं किस, अब बताई वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/EBTGYZF Kiara: कियारा आडवाणी ने पहली बार खुलकर किया सिद्धार्थ मल्होत्रा का जिक्र, एक्टर को लेकर कही ये बात</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/rZ0RadH
comment 0 Comments
more_vert