Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट को जबरदस्ती दिया गया था ड्रग्स, पुलिस का दावा
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder:</strong> हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. सोनाली फोगाट की मौत को लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. उनके परिजन पहले दिन से ही हत्या का शक जता रहे थे. बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं. तब कहा गया था कि दिल को दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया. आरोपी टॉयलेट में सोनाली फोगाट को लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे. अंदर क्या किया इस पर जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी कुछ नहीं बोल रहे हैं. हम पूछताछ कर रहे हैं ताकि आगे का पता लगा सके.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert